Updates
  1. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  2. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  3. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  4. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  5. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
slider
slider

जिला पंचायत रायगढ़ क्षेत्र क्रमांक 08 से दमयन्ती राजकुमार महर्षि की शानदार जनसंपर्क

news-details

संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

सारंगढ़ - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपने क्षेत्र में जनसंपर्क तेज कर दिए है। आपको बता दे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दमयन्ती राजकुमार महर्षि अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है और डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में आशीर्वादरूपी वोट करने की अपील कर रही हैं यूं तो चुनाव 31 जनवरी को हैं लेकिन वर्तमान माहौल की बात किया जाए तो ऐसा लग रहा हैं जैसे जनता का जनादेश अभी से दमयन्ती राजकुमार महर्षि को मिलता दिख रहा हैं इनकी लोकप्रियता का ही कारण है जिसे लोग इन्हें पसंद कर रहे है इनके पूरे क्षेत्र में दो पत्ती छाप की पोस्टर की होल्डिंग्स लगे हुए हैं जिसकी  जनता काफी सराहना कर रही हैं समाज सेविका के रूप में जनसेवा देने के बाद दूसरी पहलू राजनीति की ओर अपनी भूमिका निभाने जा रहे है जिस पर अपार जनसमर्थन मिल रहा है।अब चुनावी मैदान में ऐसे प्रत्यासी सामने आई हैं जिन्होंने हमेशा से अपने क्षेत्र की विकास चाही हैं जनसंपर्क के दौरान दमयन्ती राजकुमार महर्षि ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अपने क्षेत्र क्रमांक 08 विकास से कोसों दूर है। क्षेत्र को मूलभुत सुविधाएं तथा स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार,सड़क,पानी,बिजली भी नशीब नहीं है। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं जनता के बीच सेवक बनकर आई  हूँ और मैं उनकी सेवा का मौका चाहती हूं। क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मुझे विश्वास है कि जनता मुझे जरूर अपनाएगी और मुझे जिला पंचायत भेजने का काम करेगी।

मौका मिला है सहयोग आपका चाहिए

विकास की दरिया बहा दूंगा आशीर्वाद आपका चाहिए


 

whatsapp group
Related news