Updates
  1. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  2. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  3. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
  4. बगीचा नगरीय क्षेत्र में एक्सपर्ट टीम द्वारा मधुमक्खी छत्ता निकालने का कार्य प्रारंभ,,,आमजनों से सतर्क रहने की गई अपील*
  5. बादलखोल अभ्यारण्य में मवेशी का क्षत विक्षिप्त शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,ग्रामीणों को आशंका तेंदुआ जैसे खतरनाक जानवर ने किया होगा मवेशी पर हमला, उप निदेशक एलिफेंट रिजर्व श्रीनिवास तनेटी ने कहा मौके पर वन अमला को जाने का दिया गया निर्देश
slider
slider

वीर सावरकर की छपी फोटो वाली कॉपी बाटने के मामले में निलंबन झेल रहे मालवासा प्राचार्य आर एन केरावत के समर्थन में ABVP ने किया जमकर हंगामा

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम,म.प्र:   सामाजिक संस्था द्वारा वीर सावरकर के फोटो छपी कॉपियां बाटने पर मलवासा प्राचार्य आर.एन. केरावत के निलंबन पर सियासत गरमाते जा रही है। विधार्थी परिषद के छात्रों ने बड़ी संख्या में कलेक्टर ऑफिस पहुँचर जमकर नारेबाज़ी कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को 7 दिनों में बहाल करने की माँग की है। परिषद जिला संयोजक शुभम चौहान ने बताया कि वीर सावरकर राष्ट्रभक्त स्वतन्त्रता सेनानी थे अगर उनके फ़ोटो लगी कॉपियां छात्रों के हित मे बाटी गयी तो प्राचार्य इसमे गलत नहीं है। सावरकर से मौजूदा सरकार को परेशानी किस बात से है यही समझ में नही आ रहा है। अगर 7 दिन में बहाली नही की जाती तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेवार राज्य शासन रहेगा। आपको बता दे कि प्राचार्य केरावत राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त गणित के व्याख्याता है। जिन्होंने कई बार 100 प्रतिशत परिणाम दिए है। प्राचार्य के निलंबन से युवाओ व छात्रो में आक्रोश व्याप्त हैं वहीं कई कर्मचारी संग़ठन भी सरकार के विरोध में आ गए है।जिसमे बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सयोजक शुभम चौहान,मधु शिरोडकर,प्रभु नेका,अनुज पोरवाल, जयदीप गुर्जर आदि हिन्दू सगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे

whatsapp group
Related news