slider
slider

जशपुर में सभापति विक्रांत सिंह की अध्यक्षता में हुआ पारंपरिक जतरा मेला का ठेका,18.99 लाख के उच्चतम बोली के साथ मनोज प्रधान ने लिया जतरा मेला का ठेका

जशपुर-पारंपरिक जतरा में मेला का ठेका नगरपालिका परिषद जशपुर में आज सम्पन्न हुआ,इस बार का ठेका मनोज प्रधान ने 18 लाख 99 हजार रूपये की उच्चतम बोली लगाकर प्राप्त किया,ठेका का संपूर्ण प्रक्रिया सभापति विक्रांत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुवा।

ज्ञात हो की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पारंपरिक जतरा मेला का आयोजन जशपुर में किया जाना है,इसके लिए नगरपालिका के द्वारा गुरुवार को ठेका का आयोजन रखा गया था,नगरपालिका परिसर में आयोजित जतरा मेला का ठेका सभापति विक्रांत सिंह की अध्यक्षता में सीएमओ बसंत बुनकर ने आयोजित करवाया,ठेका की कुल बोली पिछले साल की बोली 18 लाख 56 हजार से शुरू किया गया,इस ठेका में कुल 5 ठेकेदारों के द्वारा बोली लगाया गया जिसमें मनोज प्रधान ने सर्वाधिक 18 लाख 99 हजार रूपये की बोली लगाया जबकि दूसरा बोली 10 लाख का डी के सिन्हा ने लगाया।

सभापति विक्रांत सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मेला का ठेका नगरपालिका ने सम्पन्न कराया है,इस ठेका में कुल 5 ठेकेदार शामिल हुवे,जिसमें पिछले साल की तुलना में बढ़कर बोली इस बार लगा है,पारंपरिक जतरा मेला का आयोजन गौशाला परिसर में आयोजित होगा,ठेका प्रक्रिया के बाद सक्षम ठेकेदार के द्वारा डेढ़ लाख रूपये का शुल्क जमा किया गया है बोली की राशि नियमानुसार जमा कराया जायेगा,व मेला का आयोजन भव्य व आकर्षक रूप से होगा।

whatsapp group
Related news