Updates
  1. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  2. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  3. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  4. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  5. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
slider
slider

ब्लैक बोर्ड के चुनाव चिन्ह के साथ जनसंपर्क में उमड़े लगभग 300 से 400 की भीड़, सभी ने मिलकर मांगा ब्लैक बोर्ड चाप में चिंताराम साहू के लिए वोट..

news-details

जनपद क्षेत्र क्रमांक 18 में चिंताराम साहू की शानदार जनसंपर्क

संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

सारंगढ़ - यू तो आपने बड़े-बड़े चुनाव देखे होंगे जैसा कि विधानसभा और लोकसभा के चुनाव जिसमें लोगों की काफी भीड़ जनसंपर्क में चलती है,लेकिन अभी वर्तमान में चल रही सारंगढ़ जनपद क्षेत्र क्रमांक 18 का जो दृश्य है, वह बिल्कुल बड़े चुनाव की तरह बड़े जनसैलाब लेकर आई है आपको बता दें कि सारंगढ के अंतर्गत जनपद क्षेत्र क्रमांक 18 में प्रत्यासी चिंताराम साहू की लहर साफ साफ दिखाई दे रही है जिसमें जनसंपर्क में लगभग रोज की तरह आज 300 से 400 की संख्या में जनसंपर्क करने लोगों का भारी भीड़ के साथ उत्साह दिखाई दे रही है!

आपको बता दें कि इस क्षेत्र में लीमगांव,खोखसिपाली,छिन्द कुधरी एवं साल्हे आती है जिसकी सर्वांगीण विकास एवं जनता की समस्या को जल्द निराकरण करने के लिए वर्तमान जनपद पंचायत सदस्य के चुनाव में योग्य मिलनसार सरल एवं सहज किसान युवा प्रत्यासी चिंताराम साहू ने जिम्मा उठाया है।

यूं तो चुनाव  31 जनवरी को है  लेकिन वर्तमान माहौल की बात किया जाए तो ऐसा लग रहा है जनता का जनादेश अभी से चिंताराम साहू को मिलती दिख रही है। इनके पूरे क्षेत्र में ब्लैक बोर्ड छाप की पोस्टर की होल्डिंग लगी हुई है जिसे जनता काफी सराह रही है। इनकी लोकप्रियता का ही कारण है जिसे लोग एक बार पहले मौका देकर दूसरी बार भी चुनने के लिए तत्पर दिखाई दे रहे हैं।

 

whatsapp group
Related news