Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

जि पं क्षेत्र क्रमांक 08 से तुलसी विजय बसंत व श्रीमती सीता चिंता पटेल ने नाथल दाई मंदिर से पूजा अर्चना कर जनसंपर्क का किया शंखनाद

news-details

संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

गुडेली - माननीय सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी जागंडे जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार व क्षेत्र क्रमांक 10  के प्रभारी सूरज तिवारी एवं क्षेत्र क्रमांक 08 के चुनाव प्रभारी संजय दुबे गोल्डी नायक  के दिशा निर्देश पर क्षेत्र क्रमांक 08 से श्रीमती तुलसी विजय बसंत एवं 10 से श्रीमती सीता चिंता पटेल ने माँ नाथलदाई माता की पूजा अर्चना कर आशिर्वाद लेकर चुनाव प्रचार प्रसार का शुभारंभ किया।

तुलसी विजय बसंत ने पैर छूकर ग्रामीणों से लिया आशीर्वाद - मां नाथल दाई की पूजा अर्चना के बाद श्रीमती तुलसी विजय बसंत ने बंजारी से जेवरा,ठेलकाभाँटा और गोडम के इंदिरा आवास मोहल्ला मे रात्रि प्रहार के पूर्व  डीजे और गाजे बाजे  तथा युवाओं की भीड़ के साथ जोरदार जनसंपर्क किया। मतदाताओं के पैर छूकर क्षेत्र क्रमांक 8 में संघर्षशील और विकासशील प्रतिनिधि चुनने का आशीर्वाद मांगा जिसमें गांव के लोगों ने माननीय श्रीमती तुलसी विजय बसंत को बहुत प्यार, दुलार,स्नेहरूपी आशीर्वाद दिया तथा वहीं जनताओं और कार्यकताओं ने क्षेत्र विकास के लिए भारी प्रसन्नता,उत्साह से बिजली का बल्ब छाप में भारी बहुमत देकर जीताने की बात कही।   गौरतलब हो कि कांग्रेसी नेता विजय बसंत क्षेत्र से सोसायटी अध्यक्ष भी चुने गए हैं। अपनी सोसाइटी क्षेत्र के मतदाताओं का उन्हें भरपूर स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है। *श्रीमती सीता चिंता पटेल डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोटरों का जीता दिल*- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 मैं मतदाताओं से मिलने के लिए सर्वप्रथम बड़े  गुडेली से श्रीमती तुलसी सीता चिंता पटेल ने डोर टू डोर बृहद जनसंपर्क प्रारंभ की जिनके साथ साथ मतदाताओं को प्रणाम कर उनके पति चिंता पटेल ने भी वोट मांगा उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण मालाकार एवं प्रभारी सुरज तिवारी भी डोर टू डोर जनसंपर्क में मतदाताओं तक पहुंचे। नाथल दाई मंदिर एवं  जनसंपर्क अभियान में विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, पूर्व विधायक श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर,  प्रदेश प्रतिनिधि श्रीमती मंजू लता राजेश आनंद, ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, विष्णु चंद्रा कोसिर ब्लॉक अध्यक्ष, क्षेत्र क्रमांक 9 प्रभारी संजय दुबे गोल्डी नायक, क्षेत्र क्रमांक 10 के प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी ध्वजा राम पटेल मालिक राम पटेल मुन्ना पटेल गिरजा राजेश पटेल राकेश पटेल, परमानंद डेजारे, चंद्र कुमार, मोहन पटेल, बबलू बोहीदार एल्डरमैन, हसीना खातून भोजराम पटेल सागर नेताम नागेश्वर चंद्रिका भास्कर मीडिया प्रभारी, क्षेत्र के वरिष्ठ जन क्षेत्र के कांग्रेसी गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन और महिलाएं शामिल रहे।

  

whatsapp group
Related news