Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

विधायक विनय जायसवाल व निगम आयुक्त सुमन राज के उपस्थिति में प्रथम नागरिक कंचन जायसवाल और सभापति गायत्री बिरहा ने अपने-अपने कार्यालय का पद भार ग्रहण किया

news-details

चिरमिरी। नगर पालिक निगम चिरमिरी की प्रथम नागरिक महापौर कंचन जायसवाल व सभापति गायत्री बिरहा बुधवार को निगम में अपना पदभार ग्रहण किया । दोनो ही जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने कार्यालय का पुजा-अर्चना करने के बाद अंदर प्रवेश कर पदभार संभाला । इस दौरान मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल व नगर निगम की आयुक्त सुमन राज भी मौजूद रही। इसके साथ ही निगम की अधिकारी कर्मचारियों ने महापौर व सभापति का पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया ।

महापौर पदभार ग्रहण करने के बाद कंचन जायसवाल ने कहा कि चुनाव के समय जो जो वादा किये गए है सबसे पहले उसको पूरा करना है। श्रीमती जायसवाल ने निगम के सभी साथियो के साथ चिरमिरी के सड़को की मरम्मत साफ - सफाई, पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं व अन्य सभी कामो को करने की बात कही। वही दूसरी बार सभापति बनी गायत्री बिरहा ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उन्हें ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है । सभी पार्षद व महापौर के साथ जनता के अनुकूल काम करना है।आप को बता दे कि महापौर कंचन जायसवाल  मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल की धर्मपत्नी है । विधायक डॉ. विनय ने खुशी जताते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है सांसद भी काँग्रेस के है और निगम में भी कांग्रेस की बहुमत है जिससे चिरमिरी के विकास के लिए काम अच्छे से हो पायेगा।

 इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप, बलदेव दास, साबिर खान, प्रमोद सिंह, राकेश तिवारी, शशिधर जायसवाल, दुर्गा केशरवानी (अल्लू), सन्नी पाण्डेय, नीरज खटीक, रवि बिरहा, राजा मुखर्जी, राजू सलीम, शहाबुद्दीन योगेश साहू, चन्द्रभान बर्मन व निगम के नवनिर्वाचित पार्षदगण निगम के अधिकारियों कर्मचारी मौजूद रहे ।

whatsapp group
Related news