Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

मकरसंक्रांति पर्व पर विधायक यूडी मिंज ने राधाकृष्ण मंदिर में विधि विधान से किया पूजा अर्चना,साथ ही तिल,दही,गुड़ व लड्डू का किया भोग

news-details


निरंजन मोहंती(प्रतिनिधि)

नारायणपुर-कुनकुरी विधायक यूडी मिंज मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर बुधवार को विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्र में शान्ति,भाईचारे व विकास का कामना किये।इस दौरान विधायक ने राधाकृष्ण मंदिर में तिल, लड्डू, गुड़ व दही का भोग लगा सभी को प्रसाद वितरण किया।

ज्ञात हो की ग्राम पंचायत सेन्द्रिमुंडा के आश्रित ग्राम पुटुकेला के राधा कृष्ण मन्दिर में मकर संक्रांति के अवसर पर विधायक यूडी मिंज बुधवार को पहुंचे,जहाँ मंदिर में समिति द्वारा आयोजित 24 घंटा अखण्ड कीर्तन(अष्ट प्रहरी) में भी उपस्थित होकर भक्तिभाव से पूजा अर्चना किये,उक्त पूजा यहाँ के पंडित अर्जुन नंदे ने विधायक को विधि विधान व मंत्रोच्चार से कराया।जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों से विधायक ने मुलाक़ात कर क्षेत्रीय समस्याओं से रूबरू हुवे,ग्रामीणों के बताये कुछ समस्याओं का निराकरण विधायक ने मौके पर ही कर दिया तो कुछ बड़े समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभाग को अवगत करा जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।विधायक ने ग्रामीणों से रूबरू होने के बाद कहा कि वे एक जननेता हैं जो जाती,धर्म व समुदाय में बगैर भेदभाव रखे दलगत राजनीति से हटकर सभी को एक समान रूप से देखते हैं और सभी के समस्याओं के निराकरण के लिए वे सदैव खड़े हैं,सभी लोग बेझिझक उनसे अपनी समस्याएं खुलकर साझा करें उनके निराकरण पर पूरा प्रयास किया जायेगा।इस अवसर पर जगरनाथयादव,टिपेन्द्र किशोर यादव, बालेश्वर यादव ,जगदीश यादव,शंकर यादव,संतोष यादव,विनोद यादव, ओंकार यादव,हेमंत यादव, संजय,ओम कृष्ण नायक, श्रीमती मेरी गुलाब,सहित ग्रामीण एवम अष्ट प्रहरी में शामिल सभी लोग उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news