Updates
  1. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  2. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  3. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  4. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  5. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
slider
slider

मकर संक्रांति का त्योहार हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में शामिल है, जो सूर्य के उत्तरायन होने पर मनाया जाता है।

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल: अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष पंडित तरसेम वत्स ने बताया मकर संक्रान्ति का महत्व विस्तार से बताया मकर संक्रांति का त्योहार हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में शामिल है, जो सूर्य के उत्तरायन होने पर मनाया जाता है। इस पर्व की विशेष बात यह है कि यह अन्य त्योहारों की तरह अलग-अलग तारीखों पर नहीं, बल्कि हर साल 14 जनवरी को ही मनाया जाता है, जब सूर्य उत्तरायन होकर मकर रेखा से गुजरता है। ज्योतिष की दृष्ट‍ि से देखें तो इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करता है और सूर्य के उत्तरायण की गति प्रारंभ होती है। 

भारत के अलग-अललग क्षेत्रों में मकर संक्रांति के पर्व को अलग-अलग तरह से मनाया जाता है । 

 तिल और गुड़ के लड्डू एवं अन्य व्यंजन भी बनाए जाते हैं। इस समय सुहागन महिलाएं सुहाग की सामग्री का आदान प्रदान भी करती हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे उनके पति की आयु लंबी होती है।

मकर संक्रांति को स्नान और दान का पर्व भी कहा जाता है। इस दिन तीर्थों एवं पवित्र नदियों में स्नान का बेहद महत्व है साथ ही तिल, गुड़, खिचड़ी, फल एवं राशि अनुसार दान करने पर पुण्य की प्राप्ति होती है। ऐसा भी माना जाता है कि इस दिन किए गए दान से सूर्य देवत प्रसन्न होते हैं । इस अवसर पर एम वी एन यूनिवर्सिटी के सहयोग से ट्रस्ट के माध्यम से फ्री पढ़ने वाले बच्चों को कॉपी पिंसिल वितरण की गई तथा सभी को मूंगफली व गजक का प्रसाद ग्रहण करवाया ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री हृदयेश कुमार ने बताया कि हम ट्रस्ट के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा के लिए व सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी को पढ़ाने के लिए विशेष रूप से प्रयास कर रहे हैं

 जो बच्चे स्कूल नहीं जाते उन्हें प्रोत्साहित कर । बच्चों को कॉपी पेंसिल आदि जरूरत मंद को दी गई l सभी बच्चों को खुश देख कर मन प्रफुल्लित हो उठा । 

तथा भारद्वाज परिवार की तरफ से भंडारा भी किया गया

 इस मौके पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी, राष्टीय महासचिव महेश शर्मा, राष्टीय महामंत्री हृदयेश कुमार, कोषाध्यक्ष मधु शर्मा, राष्टीय सचिव सुष्मिता भौमिक, राष्टीय सचिव नीलम शर्मा, राष्टीय सचिव पूनम चौधरी , ट्रस्टी विमलेश देवी, प्रदेश अध्यक्ष संगीता नेगी , एडवोकेट महेश भारद्वाज, बॉक्सर सुरेश भारद्वाज, दिनेश भारद्वाज, एडवोकेट वेद भारद्वाज , प्रदेश सचिव संजय शर्मा,

पूरन ठाकुर , रोहन , अमित, यश भारद्वाज, सुबोध कुमार साह , बंसी तेवतिया, पुष्पेंद्र सिंह, मनीषा देवी, बेबी देवी, सतपाल सिंह, शिव शंकर राय, राजन कुमार

व अन्य कोई गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

whatsapp group
Related news