Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

श्रम विभाग ने 4 नाबालिग बच्चों को दुकानदारों के यहां काम करते हुए रेस्क्यू किया

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम: श्रम विभाग,पुलिस व चाइल्ड लाइन द्वारा सयुक्त कार्रवाई करते हुए दुकानों पर काम करते हुए चार बच्चों को रेस्क्यू किया एक बालक की उम्र का सत्यापन होने पर परिजनों को समझाईश देकर छोड़ दिया जबकि तीन बालक जिसकी उम्र 14 साल से कम थी उन्हें बाल कल्याण सीमित के आदेश पर बालग्रह भेज दिया¡ सयुक्त रूप से कार्रवाई शहर के धानमंडी स्थित तिवारी दाल बाटी व भुट्टा बाजार में चूड़ी बनाने में व किराना दुकान में बच्चों को रेस्क्यू किया कार्रवाई में शामिल अधिकरियों के अनुसार बाल श्रम को लेकर मिल रही सूचना के आधार पर कार्रवाई की अब बच्चों की उम्र का सत्यापन किया जाएगा, परिजनों से दस्तावेज मांगे जयेंगे कार्रवाई में श्रम निरीक्षण निलिनी कटारा,चाइल्ड लाइन को-ओडिटर प्रेम चौधरी,विशेष किशोर पुलिस इकाई के गिरीश दुबे,चाइल्ड लाइन काउंसलर सुनीता देवड़ा,आशीष देवड़ा,अरुण भल्ला,दिव्या उपाध्याय व अन्य मौजूद थे

whatsapp group
Related news