मनेंद्रगढ़ । भारतीय जनता पार्टी जिला एमसीबी मे जिला सदस्यता अभियान के महापर्व चिरमिरी नगरनिगम स्थित मंगल भवन मे दिनांक 04 सितंबर दिन - बुधवार को सुबह 11 से 12 बजे तक पंजीयन, भोजन- 12 से 01 बजे तक तथा कार्यक्रम प्रारम्भ -01 बजे से आयोजित होना है जिसमे प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय जी सहित प्रदेश के अन्य लोगो का होना है ।
भाजपा संगठन मंत्री ट्रेन के द्वारा सुबह चिरमिरी पहुंचकर कार्यकर्ताओ से भेंट व मुलाकात करेंगे । तद्पश्चात पार्टी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता 11 बजे मंगल भवन मे शामिल होंगे तथा दोपहर 1 बजे जिला के सदस्य्ता अभियान महापर्व मे शामिल हो एमसीबी जिला मे निवासरत प्रदेश पदाधिकारीगण, कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी एवं कार्य समिति सदस्य, समस्त मंडल पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सभी शक्ति केन्द्रों के संयोजक सह-संयोजक एवं सदस्यता अभियान के तहत शक्ति केन्द्रों के शक्ति केन्द्रों के सहयोगी सभी सम्मानित पार्षद सभी बूथों के सम्मानित अध्यक्ष सचिव एवं बूथ समिति एवं सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं जेष्ठ, श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन करेंगे ।
इस मौके पर हजारों कार्यकर्ता पार्टी की सदस्यता ग्रहण अभियान को भव्य स्वरूप प्रदान करेंगे। यह कार्यक्रम संगठन की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होने वाला है। सदस्यता अभियान में सदस्य सदस्य बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता संकल्पित हैं। 04 सितंबर को जिला इकाइयों जनता 06 सितंबर को मंडल इकाइयों में सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी। पार्टी की सदस्यता के लिए बूथ स्तर पहुँचकर प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। तथा सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं और जनता में जबरदस्त उत्साह है छत्तीसगढ़ सदस्यता के मामले में अपना पुराना रिकॉर्ड जरूर तोड़ेगा।
अभियान को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। अभियान सर्वस्पर्शी होगा, हर बूथ चाहे वह कितने भी दुर्गम क्षेत्र में हो, वहां से भी सदस्य बनाए जाएंगे, हर क्षेत्र हर समाज हर वर्ग के लोग ,युवा महिला बुजुर्ग सभी बड़ी संख्या में भाजपा के सदस्य बनेंगे।