Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के ब्लाक अध्यक्ष गनी अनवर ने डॉ. महंत को ज्ञापन देकर किया चिरमिरी- बिलासपुर पैसेंजर को दुर्ग व चिरमिरी- रीवां को इलाहाबाद तक चलाने की मांग

news-details

अफ़सर अली

चिरमिरी । छतीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के एक दिवसीय चिरमिरी प्रवास के दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चिरमिरी ब्लाक अध्यक्ष गनी अनवर सिद्दीकी ने उन्हें ज्ञापन देकर चिरमिरी- बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन को दुर्ग व चिरमिरी- रीवां ट्रेन को इलाहाबाद तक चलाने की मांग की है ।

     अपने ज्ञापन में गनी अनवर सिद्दीकी ने कहा है कि चिरमिरी कोयलांचल नगरी है जो प्रतिवर्ष अरबो रुपये का कोयला देश को देता है । यहां यूपी, बिहार व अन्य प्रदेश के साथ रायपुर, दुर्ग व भिलाई के लोग निवास करते है । वर्षो से देश के लिए कोयला उत्पादन करने वाले इस नगर निगम क्षेत्र को अब तक रेल की पूरी सुविधा उपलब्ध नही हो पाई है । यूपी बिहार के लोगो को इलाहाबाद जाने के लिए दो बार ट्रेन बदलना पड़ता है । इसी प्रकार दुर्ग व भिलाई जाने के लिए भी यात्रियों को एक या दो बार ट्रेन बदलना पड़ता है । 

     श्री सिद्दीकी ने ज्ञापन में आगे कहा है कि यदि चिरमिरी- बिलासपुर ट्रेन को दुर्ग व चिरमिरी रीवां ट्रेन को इलाहाबाद तक चलाया जाए तो लोगो की इस समस्या का समाधान हो जाएगा । श्री सिद्दीकी ने बताया कि इस मांग को वे पूर्व में ज्ञापन के माध्यम से रेल महाप्रबंधक के पास रख चुके है ।

whatsapp group
Related news