Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

चिरमिरी के मुकेश भानु की पेंटिंग राजा रवि वर्मा अवॉर्ड से सम्मानित

news-details

अफ़सर अली

चिरमिरी । मध्य प्रदेश में मां पीतांबरा शक्तिपीठ कि पावन धरा दतिया शहर में भारतीय कलाकार संघ कि ओर से आयोजित तीन दिवसीय दतिया कला महोत्सव में भारत के  विभिन्न प्रांतों से आए भिन्न - भिन्न विद्याओं के लगभग 550 कलाकारों ने भाग लिया। कला के इस महाकुंभ में छत्तीसगढ़ से कोरिया जिले के चिरमिरी के मुकेश भानुं की पेंटिंग को राजा रवि वर्मा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड पूरे भारत में 12 कलाकारों को ही दिया गया। इस राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कोरबा की मनीषा अग्रवाल (पेंटिंग) एवं उनकी पुत्री अदिति को गायन व पुत्र अनादि को तबला वादन के क्षेत्र में राजा रवी वर्मा अवॉर्ड से नवाजा गया। इस अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए मुकेश भानु ने अपने गुरु चिंतामणि को भारतीय कलाकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय किंग पेंटर एवं मित्रगणों को आभार व्यक्त किया है ।

whatsapp group
Related news