Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

स्वामी विवेकानंद जयंती और स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को स्वरूप देने वाले स्वर्गीय तीर्थराज मणि त्रिपाठी जी के पुण्यतिथि पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन

news-details

बहराइच से धीरेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट

शिकागो में विश्वधर्म सम्मलेन में शून्य से अपने भाषण की शुरुवात करके पूरे विश्व को सबसे पुराने सनातन धर्म की महिमा और प्राचीन भारत की सर्वश्रेठ परम्परा का ज्ञान पूरी दुनिया को बताने वाले जिनके जन्मदिन को युवादिवस के रूप में मनाया जाता है ,ऐसे ओजस्वी और श्रेष्ठ वक्त स्वामी विवेकानंद जी की जयंती और स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को अपने जीवन में उतारने वाले ,मानव मात्र की सेवा को अपना धेय्य मानने वाले ऐसे सद्पुरुष जिन्होंने बहराइच में हिन्दुओ के शवदाह स्थल को स्वर्गधाम का स्वरूप देने वाले भारत विकास परिषद् बहराइच शाखा के संस्थापक स्वर्गीय तीर्थ राज मणि त्रिपाठी जी की पुण्यतिथि के अवसर भारत विकास परिषद बहराइच शाखा  ने आज नगर के गुल्लाबीर मंदिर में वृहद कम्बल वितरण का आयोजन किया !

कार्यक्रम की मुख्यअतिथि बहराइच शाखा की वरिष्ठ सदस्य और नगर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल जी थी !

इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्यअतिथि श्रीमती अनुपमा जायसवाल जी और परिषद् के उपस्थित सारे सदस्यों ने सर्वप्रथम गुल्लाबिर मंदिर के  भारत विकास परिषद् दवरा निर्मित 'विवेकानन्द वाटिका 'में स्थित स्वामी विवेकानन्द जी के मूर्ति पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी ,और अपने विचार प्रस्तुत किये !

नगर विधायक जी अपने उध्बोधन में बताया कि उन्हें भारत विकास परिषद् से जोड़ने वाले स्वर्गीय तीर्थ राज मणि त्रिपाठी जी ही थे !

इस अवसर पर भारत विकास परिषद् बहराइच शाखा के शाखा अध्यक्ष श्री सुन्दर लाल अग्रवाल ,शाखा सचिव बैजनाथ रस्तोगी ,शाखा कोषाध्यक्ष प्रदीप ड्रोलिया ,भारत विकास परिषद् के प्रांतीय उपाध्यक्ष राकेश रस्तोगी ,प्रांतीय सह संयोजक कृष्णगोपाल तायल , जिला समन्वय समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल जिला समन्वय समिति के सचिव जय प्रकाश सक्सेना , मिडिया प्रभारी अभिषेक गुप्ता ,शाखा के उपाध्यक्ष डॉ आनंद गोड़ , महिला संयोजिका हेमा निगम ,अशोक निगम ,सत्य प्रकाश जयसवाल ,मनोज सक्सेना ,शरद काबरा , कृष्ण गोपाल टेकड़ीवाल ,सुनील टेकड़ीवाल , कृष्ण कुमार गुप्ता , श्याम सुंदर अग्रवाल , प्रदीप केडिया ,शैलेंद्र गुप्ता , देवेंद्र मणि त्रिपाठी , दिनेश श्रीवास्तव ,शिव राम यज्ञसैनी  आदि लोग उपस्थित थे

whatsapp group
Related news