अखिल भारतीय जनजातीय सुरक्षा मंच ने पुलिस अधीक्षक का अभिनंदन व धन्यवाद ज्ञापित किया
नारायणपुर : - जिले में पुलिस द्वारा पशु तस्करी के खिलाफ और अन्य मादक पदार्थों के खिलाफलगातार किए जा रहे कार्यवाही के लिए जनजातीय सुरक्षा मंच ने गाजे बाजे के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर जशपुर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह का जनजातीय अंगवस्त्र ,श्रीफल और पुष्प गुच्छ के साथ अभिनंदन किया है ।स्वागत के लिए जनजातीय सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता पारंपरिक वाद्य यंत्र नगाड़े और मांदर की धुन पर नाचते गाते पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।कार्यकर्ताओं के साथ जनजातीय सुरक्षा मंच के अखिलभर्तीय अध्यक्ष ,पूर्व मंत्रि गणेश राम भगत,महिला विंग की अध्यक्ष करुणा भगत,अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रकाश पांडे उपस्थित थे।
जशपुर जिला झारखंड का सीमावर्ती जिला होने के कारण गौ वंश तस्करी और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी होती आई है।जनजातीय सुरक्षा मंच पूर्व में भी इस बात को।लेकर चिंतित रहा है अभी पुलिस प्रशासन की।लगातार धर पकड़ से गौवंश की तस्करी। व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगा है।जनजातीय सुरक्षा मंच एसपी सर का धन्यवाद,अभिनंदन,और स्वागत के लिए आज यहां आए है।
गणेश राम भगत
पूर्व मंत्री,अध्यक्ष जनजातीय सुरक्षा मंच
हम आज एसपी सर का सम्मान करने यहां आए हैं।पुलिस विभाग द्वारा लगातार गौवंश तस्करों पर हो रही कार्यवाही से गौवंश की रक्षा हो रही है।को।की जनजातीय लोगों की पहली प्राथमिकता रही।है। गौ वंश से ही हमारा अस्तित्व है पुलिस केवल गौ वंश ही नही।हमारी।भी रक्षा करता है।जिसके।लिए एसपी धन्यवाद के पत्र है।
करुणा भगत
महिला प्रमुख जनजातीय सुरक्षा मंच