बैकुंठपुर । पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में कोरिया पुलिस ने जप्त की गई विभिन्न अपराध संबंधी सामग्रियों और संपत्तियों के निवारण में महत्वपूर्ण प्रगति की है। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार ने अपराधों में जप्त किए गए अवैध शराब और विसरा का निवारण करने हेतु पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर एवं सोनहत को निर्देशित किया है।
अवैध शराब के प्रकरणों में कोरिया पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की है। थाना बैकुण्ठपुर, पटना, चरचा और सोनहत के तहत कुल 119 प्रकरणों का नष्टीकरण किया गया है। इसमें थाना बैकुण्ठपुर के 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत 33 प्रकरण और धारा 34(2) के तहत 04 प्रकरण, थाना पटना के 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत 18 प्रकरण और धारा 34(2) के तहत 02 प्रकरण, थाना चरचा के 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत 24 प्रकरण तथा थाना सोनहत के 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत 29 प्रकरण और धारा 34(2) के तहत 09 प्रकरण शामिल हैं। इस प्रकार कुल 119 प्रकरणो में 454.58 लीटर मदिरा का नष्टीकरण बैकुण्ठपुर अनुविभाग का थाना चरचा परिसर में और सोनहत अनुविभाग का थाना सोनहत परिसर में किया गया।
धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत 118 लंबित प्रकरणों में 2617.310 लीटर शराब के राजसात और नष्टीकरण की कार्यवाही के लिए प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी, कोरिया को जून 2024 में भेजा गया था। जिला दण्डाधिकारी द्वारा एक समिति गठित कर मदिरा नष्टीकरण के लिए आदेशित किया गया है। जो प्रक्रियाधीन है शीघ्र ही उसका भी नष्टिकरण किया जाएगा।
इसी तरह मर्ग के प्रकरणों में डेड बॉडी का पोस्ट मोर्टम होने पर फॉरेनसिक जाँच के लिए विसरा सैंपल प्रिसर्व किया जाता है। फॉरेनसिक जाँच पश्चात मर्ग निराकरण होने पर विसरा थाने में रखा रहता है, जिससे अव्यवस्था फैलती है और थाना में जगह घिरती है। इस हेतु एसपी कोरिया के निर्देश पर विसरा के कुल 286 प्रकरणों में से 238 को निराकृत किया जा चुका है, जबकि शेष 48 प्रकरण जांच में लंबित हैं। 20 एवं 21 मई को थाना बैकुण्ठपुर के 90 प्रकरण, थाना पटना के 93 प्रकरण, थाना चरचा के 38 प्रकरण एवं थाना सोनहत के 17 प्रकरणों में जप्त विसरा का उनके-उनके थाना परिसर में नष्टीकरण किया गया है।
कोरिया पुलिस द्वारा अपराध संबंधी जप्त शराब और बिसरा का यथोचित निराकरण से न केवल थानो के मालखाने व्यवस्थित रहेंगे बल्कि थाना परिसर भी स्वच्छ और दुर्गन्ध रहित रहेंगे। आगे भी समय-समय पर अपराधों के जप्त माल का निराकरण कोरिया पुलिस द्वारा किया जाएगा।