चिरमिरी । महाकाल भक्त मंडल चिरमिरी के तत्वाधान में लगातार 10 वर्षों से सावन में कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी महाकाल भक्त मंडल द्वारा विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन 12 अगस्त को किया जा रहा है।
कांवड़िए मोहन कॉलोनी के समीप प्राकृतिक झरने से जल भर कर बोल बम का जयकारा लगाते हुए 11 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर के एकता नगर गोदरीपारा श्री हनुमान मंदिर में स्थित नर्मदेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेंगे।
महाकाल भक्त मंडल चिरमिरी के अध्यक्ष और इस कार्यक्रम के संयोजक अभय जायसवाल ने बताया कि चिरमिरी नगर की खुशहाली की कामना ले कर पिछले 10 वर्षों से ये कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है । इस वर्ष ग्यारहवां वर्ष है। इस यात्रा में समाज के सभी वर्गों के हजारों लोग सम्मिलित होते हैं।
कावड़ यात्रा की समाप्ति के बाद श्री हनुमान मंदिर में भोग प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा ।