Updates
  1. बाजार मे उस समय अफरा तफरी मच गया जब एक बाज ने भंवर मधुमखी को मार दिया
  2. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  3. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  4. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  5. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
slider
slider

क्षेत्र क्रमांक 02 में विभिन्न ग्राम के मतदाताओं से रूबरू हुवे बगीचा जनपद सदस्य प्रत्यासी धनंजय यादव

news-details

चन्द्रभान यादव(प्रतिनिधि)

पंड्रापाठ- बगीचा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 02 से प्रत्यासी धनंजय यादव अपना किस्मत आजमा रहे हैं,सोमवार को श्री यादव अपने समर्थकों के साथ विभिन्न ग्रामों में जनसम्पर्क कर ग्रामीणों से रूबरू हुवे।

ज्ञात हो की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत सभी घोषित प्रत्यासी अपने अपने स्तर से प्रचार अभियान में जुटे हुवे हैं,इस क्रम में क्षेत्र क्रमांक 02 से धनंजय यादव भी अपने दलबल के साथ सोमवार को ग्राम छिछली, रौनी, भड़िया, सरधापाठ व कुरकुरिया पहुंचे,जहाँ ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने का अपील इनके द्वारा किया गया।ग्रामीणों से रूबरू होने पर श्री यादव ने क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से समर्पित भाव से कार्य करने का बात भी कहा।इस दौरान श्री यादव ने अपना चुनाव चिन्ह ब्लेक बोर्ड भी मतदाताओं को बताते हुवे इस पर ही उन्हें वोट देने का अपील किया। इस अवसर पर गौरी बाबा घोरडेगा से,रौनी से गौरी यादव ,गौरी गुप्ता,पतरु, शिवनारायण यादव कुरकुरिया से, अशोक यादव घोरडेगा से, नंदकुमार यादव, जयशंकर यादव, जगन राम, अरुण गुप्ता व नंदकुमार यादव सहित अन्य समर्थक मौजूद थे।

whatsapp group
Related news