slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider

हाथी से बचाव और संरक्षण हेतु हाथी विशेषज्ञों के नियुक्ति का मांग हुआ तेज, डीडीसी और अधिवक्ता विष्णु प्रसाद कुलदीप ने भारत सरकार अंतर्गत वन अधिकारियों के अलग से नियुक्ति का उठाया मांग,कहा हाथी की प्रवृत्ति और व्यवहार जानने वाले हाथी विशेषज्ञों का किया जाए नियुक्ति

news-details

जशपुर : हाथी से बचाव और संरक्षण हेतु हाथी विशेषज्ञों के नियुक्ति का मांग तेज करते हुवे अधिवक्ता विष्णु कुलदीप ने भारत सरकार अंतर्गत वन अधिकारियों के नियुक्ति का मांग किया है,अधिवक्ता श्री कुलदीप ने कहा कि हाथी की प्रवृत्ति और व्यवहार जानने वाले हाथी विशेषज्ञों का नियुक्ति भारत सरकार के अधिकारी के रूप में अलग से यहां किया जाए।

ज्ञात हो कि हाथी के हमले से लगातार जशपुर जिला में भारी जन धन की हानी हो रही है,इन हानियों से बचने बचाव और संरक्षण की अत्यंत आवश्यकता है।उक्त कथन अधिवक्ता और डीडीसी विष्णु कुलदीप ने कहते हुवे कहा की भारत सरकार अंतर्गत वन्य प्राणी व जीव आते हैं,जिनके रहने और विचरण हेतु उचित संसाधन के अभाव के कारण आज वन्य प्राणी हाथी लगातार जंगलों को छोड़ ग्रामीण कस्बों में प्रवेश कर भारी जनधन का नुकसान कर रहे हैं।वन्य प्राणी हाथी से बचाव के लिए हाथी प्रभावित जिलों में भारत सरकार अंतर्गत वन विभाग हेतु नियुक्त हाथी विशेषज्ञों का नियुक्ति किया जाना चाहिए,हाथी विशेषज्ञों की नियुक्ति इस लिए भी अत्यंत आवश्यक है क्योंकि हाथी विशेषज्ञ हाथियों के प्रवृत्ति और व्यवहार से पूर्णतः वाकिफ होने हैं,साथ ही उनके देखभाल और विचरण में बरते जाने वाले आवश्यक सावधानियों की संपूर्ण जानकारी होने से समय पर सूचना ग्रामीणों तक प्रेसित कर सकते हैं जिससे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम और बचाव का तरीका समय रहते किया जा सकता है।हाथी विशेषज्ञों के नियुक्ति से समय पर हाथी के लोकेशन की जानकारी ग्रामीणों को आसानी से मिल सकता है,साथ ही हाथियों के व्यवहार के अनुकूल वातावरण बनाए जाने से हाथियों के गुस्सा को भी कंट्रोल किया जा सकता है।श्री कुलदीप ने दावा किया है कि यदि ऐसा माहौल निर्मित हो गया तो निश्चित ही हाथी से हो रहे भारी जन धन के नुकसान के ग्राफ में कमी आयेगी।

whatsapp group
Related news