slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider

आदिवासी समाज का गौरवशाली अतीत रहा है : खाद्य मंत्री बघेल,हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

news-details

रायपुर, 09 अगस्त 2024/ खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने कहा है कि आदिवासी समाज का अतीत गौरवशाली रहा है। समाज की सभ्यता और संस्कृति लगातार प्रवाहशील है। आदिवासी समाज ने अपनी पारंपरिक कला, संस्कृति, रीति-रिवाज और परंपरा को आज भी कायम रखा है। यह एक जागरूक समाज की पहचान है। वे आज राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस को संबोधित कर रहे थे। 

खाद्य मंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाता है। यह दिन हमारे लिए एक अवसर लेकर आया है। हम समाज को जागरूक करें और अपनी संस्कृति, सभ्यता को आगे बढ़ाए। श्री बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए समाजजनों और प्रमुखों को बधाई और शुभकामनाएं दी। 

कार्यक्रम में आजादी में योगदान देने वाले आदिवासी समाज के प्रमुखजनों का पुण्यस्मरण किया। इस मौके पर आदिवासी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। समाज के युवाओं द्वारा लोक नृत्य और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री अरविंद नेताम, पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री नंदकुमार साय, पूर्व विधायक श्री जनक ठाकुर और बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news