Updates
  1. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  2. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  3. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  4. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  5. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
slider
slider

जन जन की आवाज बन कर डीडीसी के रूप में मौका देने का आशीर्वाद ग्रामीणों से मिल रहा भाजपा अधिकृत प्रत्यासी दीपक चौहान को,,,चुनावी शंखनाद में मिला बुजुर्गों का आर्शीवाद के साथ बम्फर प्रतिफल

news-details

पत्थलगांव-भाजपा समर्थित डीडीसी प्रत्यासी दीपक चौहान ने डीडीसी चुनाव का शंखनाद कर दिया है,उगता सूरज छाप मिलने के बाद रविवार को चुनावी अभियान का श्रीगणेश प्रत्यासी दीपक चौहान ने अपने गृह ग्राम इंजको से किया जिसमें ग्राम के बुजुर्गों ने एक राय होकर प्रत्यासी को विजय भवः का आशीर्वाद देते हुवे जन जन की आवाज बन कर विकास के लिए कार्य करने का मार्गदर्शन श्री चौहान को दिया।

ज्ञात हो की  निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से भाजपा ने अपने सबसे दमदार प्रत्यासी दीपक चौहान को अधिकृत प्रत्यासी के रूप में मैदान में उतारा है,जिन्हें इस चुनाव में उगता सूरज छाप मिला है।छाप मिलने के बाद श्री चौहान सबसे पहले अपने गृह ग्राम में घर घर पहुंच जनाशीर्वाद प्राप्त किया और बुजुर्गों से विजयी भवः का आशीर्वाद लिया।इस दौरान ग्राम से ही डीडीसी प्रत्यासी चुनै जाने पर ग्रामीणों में भी काफी उत्साह व लगाव दीपक चौहान के प्रति नजर आया।जिसके बाद दीपक चौहान अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम गाला, पालिडीह, बुढाडांड, शिवपुर, पंगसुवा, कुमेकेला, दिवानपुर में पहुँच चुनावी प्रचार प्रसार में शामिल हुवे,यहाँ भी उन्हें ग्रामीणों  ने जन जन की आवाज बन कर क्षेत्र का विकास करने का आशीर्वाद दिया,मतदाताओं को अपना एजेंडा बताते हुवे श्री चौहान ने कहा कि वे सियासत करने नहीं सेवा करने आये हैं और एक बार उन्हें सेवा का अवसर जरूर प्रदान करें,जिसके बाद ग्रामीणों ने कहा कि वे जानते हैं दीपक चौहान पढ़ा लिखा होने के साथ साथ योजनाओं व विकास के कार्यों का जानकार है इस कारण अपने घर के बेटे दीपक चौहान को ही वे आशीर्वाद देंगे और विजयी भवः का सामूहिक आशीर्वाद दीपक चौहान को देते हुवे चुनाव में डटे रहने का बात कहा।

whatsapp group
Related news