Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

निगम, मंडल,विकास प्राधिकरण और आयोग के अध्यक्ष बनने के लिए कांग्रेसी नेता कर रहें हैं लॉबिंग, हर बड़े नेता के समर्थक हैं तैयार,

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम: प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने 1 साल का समय पूरा हो गया है ,लेकिन अभी तक निगम मंडल और विकास प्राधिकरणों में नियुक्तियां नहीं हो पाई है। कांग्रेस के कई नेता अब इन पदो के लिए जोर लगा रहे हैं। रतलाम विकास प्राधिकरण में भी नियुक्तियां होना शेष है । आरडीए को लेकर भी कई स्थानीय नेता अपनी दावेदारी जता रहे हैं।

प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद से कांग्रेस नेताओं की पदों पर निगाहें टिकी हैं। सूत्रों की माने तो रतलाम विकास प्रधिकरण के अध्यक्ष को लेकर भी उठापटक शुरू हो गई है। कुछ स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने पद पर दावेदारी जाते हुए भोपाल में लाबिंग तेज़ कर दी है। रतलाम में दिग्गविजय सिंह, कांतिलाल भूमिया,ज्योतिरादित्य सिंधिया, सहित कुछ अन्य दिग्गज कांग्रेस नेताओं के समर्थक इस दौड़ में शामिल है। पार्टी से जुड़े सूत्र बताते है कि 15 साल बाद सत्ता में वापस लौटी कांग्रेस इस बार फूंक-फूकंकर कदम रख रहीं है। इसके लिए हर तरह के नेता के नाम सामने आ रहें है।

विधानसभा चुनाव के दौरान जिन लोगों को पहले मौका नहीं मिला है,उसके लिए अभी से घमासान  तेज हो गया है। टिकट की दौड़ में शामिल कई नेता अभी से प्रयास में है कि उन्हें आरडीए अध्यक्ष की कमान मिल जाए।

कांग्रेस सूत्रों की माने तो तीन से चार नामों पर पार्टी में विचार विमर्श शुरू हो गया है। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के समर्थक आरडीए कुर्सी के लिए कतार में है, लेकिन आरडीए अध्यक्ष कुर्सी पर पार्टी ऐसे व्यक्ति को मौका देना चाह रही है, जो काम करके दिखा सकें और पार्टी का भी नाम हो सके। इधर इस बार अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर का निर्वाचन होने के चलते पार्टी के कई नेता नगर निगम चुनाव में भी अपना भाग्य आजमाने के लिए अभी से प्रयासों में जुट गए है।

whatsapp group
Related news