Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

आनंद ज्ञान मंदिर में प्रवचन सभा एवं माता के पद्मावती देवी जी की आरती का आयोजन किया गया।

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल सैलाना: समन्वय मिशन की मिसाल को लेकर देश के कोने कोने में  जन-जन के हृदय में समन्वय का झरना बहाते हुए समन्वय मिशन के प्रेरक, सर्वधर्म दिवाकर, क्रांतिकारी, राष्ट्रसंत, आचार्य प्रवर डॉ श्री दिव्यानंद सुरीश्वर जी महाराज सा (निराले बाबा)के सैलाना जिला रतलाम मंगल प्रवेश के पश्चात आनंद ज्ञान मंदिर में प्रवचन सभा एवं माता के पद्मावती देवी जी  की आरती का आयोजन किया गया। 

      इस अवसर पर आचार्य प्रवर ने कहा सैलाना के गुरु भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है यहाँ के युवा वर्ग में अपूर्व उत्साह है जिसके फलस्वरूप अत्यंत सुंदर एवं भावपूर्ण आयोजन हो रहे हैं।

    आचार्य प्रवर ने कहा नागरिकता संशोधन का जो बिल भारत सरकार द्वारा पास हुआ है सभी भारत वासियों को इसका समर्थन करना चाहिए यह बिल किस जाति विशेष के लिए नहीं है अपितु सभी भारतीयों के हित के लिए है।

      राजराजेश्वरी माता श्री पद्मावती जी की संध्या आरती का आयोजन किया गया। जिसका लाभ जितेंद्र जी राठौर नगर पालिका अध्यक्ष सैलाना जिला रतलाम ने लिया। इस अवसर पर माता रानी को सोलह सिंगार चढ़ाने का लाभ श्री गिरधारी लाल राजेश कुमार पाटीदार परिवार ने लिया। 

       इस अवसर पर विधायक हर्ष विजय गहलोत की धर्मपत्नी श्रीमती आंशु गहलोत, पूर्व विधायक संगीता चारेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री जितेंद्र जी राठौर, ललित चण्डालिया, राकेश चण्डालिया, आशीष संघवी, संजय बाफना, बंटी भाई ढाबा वाला, दिलीप पितलिया, मनोज चण्डालिया, संदीप नाहटा, गौतम पितलीया, प्रमोद भंडारी, दिलीप ग्वायलरी, अभय मोगरा, अमित पितलिया, मुकेश पितलिया, विजय मेहता, ललित, विकास कटारिया, ज्ञानचंद मेहता, पंकज सियार, संदीप,  प्रदीप संघवी, अंकीत गोलेच्छा, मुकेश सियाल,  आदि ने गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news