Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

कुसलाई दाई के दर्शन के बाद घनश्याम गुरुजी ने छेरछेरा में मांगा वोट, जिला पंचायत के लिए प्रचार प्रसार का कांग्रेस ने किया कोसीर से आगाज

news-details

संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

कोसीर - छेरछेरा के त्यौहार में  कांग्रेस में आज जिला पंचायत सदस्य के लिए घनश्याम मेहर के पक्ष में को फिर से प्रचार-प्रसार का शंखनाद किया।कुसलाई दाई के पूजा उपरांत छेरछेरा के बहाने  घनश्याम गुरुजी ने जिला पंचायत के लिए जनता से वोट मांगा उनके साथ क्षेत्रीय विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार तथा वरिष्ठ कांग्रेसी बड़ी संख्या में शामिल हुए। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के बाद चुनाव चिन्ह प्रत्याशीयों को आबंटित हो चुका है अब चुनावी प्रचार प्रसार का भी आगाज उम्मीदवारों ने कर दिया है क्षेत्र क्रमांक 7 जिला पंचायत क्षेत्र कोसीर रायगढ़ जिले में एक अलग पहचान रखता है। जिला पंचायत से जीते जनप्रतिनिधि विधायक की कुर्शी तक कि दौड़ में रहते है इसलिये यह क्षेत्र हाईप्रोफाइल रहता है और कई कद्दावर नेता अपना किश्मत आजमाने आतुर रहते है। इस बार मुकाबला रोचक नजर आ रहा है क्योकि पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद खटकर, भाजपा से युवा नेत्री श्रीमती देवकुमारी लहरे और दमदार प्रत्याशी के रूप में श्रीमती बैजंती नन्दू लहरे चुनावी मैदान में है। आज छेर-छेरा के पावन अवसर पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पूर्व विधायक पद्मा मनहर के पति घनश्याम मनहर गुरुजी प्रदेश प्रतिनिधि ने अपने चुनाव चिन्ह के साथ माँ कौशलेश्वरी मन्दिर प्रांगण से प्रचार प्रसार का आगाज किया व मां के मंदिर में मत्था टेक आशीर्वाद लिया व लोगों से आशीर्वाद लिया सर्वप्रथम कांग्रेसी नेताओं ने चुनाव चिन्ह को लोगों को समर्पित किया उसके बाद बाजे गाजे के साथ कोसीर भ्रमण कर कोसीर के ह्रदय स्थल पहुंचकर बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा में माल्या अर्पण किया गया इस अवसर पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार,पूर्व विधायक पद्मा मनहर,वरिष्ठ कंग्रेसी संजय दुबे,सूरज तिवारी, जिला कांग्रेस सचिव गनपत जांगड़े, सारंगढ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुरूषोत्तम साहू, नगर अध्यक्ष पवन अग्रवाल,कोसीर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा,श्रीमती सरिता गोपाल,प्रमोद मिश्रा,धवजाराम पटेल, किसान नेता राकेश पटेल,परमानंद पटेल, खेमराज पटेल, मालिक राम पटेल,शत्रुघ्न पटेल, गिरधारी पटेल,गणेश पटेल,बाबूलाल पटेल,नंद किशोर गोयल,पवन केजरीवाल,अशोक वर्मा ,धीरज यादव, रामनाथ सिदार, मितेन्द्र यादव,नरेंद्र यादव, गिरजा पटेल,बबलू बहीदर, शुभम वाजपेयी,नूतन थवाईत,रवि गुप्ता, चिंता पटेल,अश्वनी चन्द्रा, विनोद भारद्वाज,राकेश तिवारी, सतीश श्रीवास, केशव चन्द्रा,लालबहादुर चन्द्रा, शंकर बरेठ,जग्गू गुरु जी समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता व गाँव के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

 संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

whatsapp group
Related news