Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

सैलाना के शासकीय कन्या उच्चतर मा.वि. में वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।

news-details

नीतेश सोनी सैलाना

आज का दिन न्यूज पोर्टल सैलाना(निप्र) स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर मा.वि. में वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। क्षेत्रीय विधायक हर्ष विजय गेहलोत के मुख्य आतिथ्य, श्रीमती अंशु गेहलोत के विशेष आतिथ्य व नप अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में संपन्न समारोह में बड़ौदा के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ केसी पटेल की ओर से 100 छात्राओं को यूनिफॉर्म व स्वेटर अतिथियों ने वितरित किए।

समारोह में विधायक गेहलोत ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक परंपरा जीवित रखने के लिए होते हैं। आधुनिकता की दौड़ में हमारी परंपराएं पिछे ना छूट जाए इसलिए ये कार्यक्रम होना जरूरी है। गेहलोत ने कहा कि जो संस्कार हमें गुरूजनों से मिलते हैं वह जीवन भर आपको मार्ग दिखाते हैं।

निशुल्क वाईफाई -- विधायक गेहलोत ने छात्राओं को संबोधित करते हुए

जानकारी दी कि इंटरनेट के इस युग में नई तकनीकी का होना जरूरी है सैलाना

नगर में इस माह से नए वर्ष की सौगात के रूप में निशुल्क वाई-फाई की

सुविधा प्रदान की है अपने करियर के हित में छात्राएं इसका उपयोग करें।

विधायक ने लगातार स्वच्छता के मामले में अव्वल रहने पर सैलाना नगर परिषद

की सराहना की व कहा की इसमें छात्राओं का पूरा सहयोग मिला है।

ये संस्था अवल्ल है-- नप अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा

कि यह संस्था पूरे क्षेत्र में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्यों में

अव्वल है। यहां प्रवेश कराने के लिए हर अभिभावक लालायित रहता है। बरसों

से संस्था नें अपनी प्रतिष्ठा बना रखी है राठौऱ ने नगर परिषद के सेवाभावी

कार्यो पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता व अन्य मामलों में अग्रणी रहने पर

सभी का आभार माना। व निरंतर इसमें सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि

विधायक गेहलोत के प्रयासों से राज्य शासन से निकाय को आर्थिक सहयोग मिलता

है और उसी से विकास होता है। संस्था की पूर्व छात्रा विशेष अतिथि अंशु

गेहलोत ने सभी छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।

इन्होंने किया स्वागत-- प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर

दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण किया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य सुनीता

छजलानी, डीके तिवारी, भावना पुरोहित, रीता यादव, अनुराग शर्मा, माया

मेहता, तथा छात्रा परिषद की ओर से मीनाक्षी कसैरा व प्रिया कुमावत ने

किया। मदद वितरित-- समारोह में डॉ केसी पटेल की ओर से यूनिफॉर्म वितरण व

रतलाम की एक छात्रा श्रद्धा शर्मा को इंजीनियरिंग करने हेतु 35000 की फीस

प्रदान की गई। सारी मदद सैलाना के समाजसेवी विजय डोशी की अनुशंसा पर डॉ

पटेल ने भिजवाई।

ये थे मंचासीन-- समाजसेवी मांगीलाल ग्वालियरी, विजय डोषी, न.पा.

उपाध्यक्ष चेतन्य शुक्ला, दिनेश सोनी, भुरामल तातेड़, अनुकुल सोनी, डॉ

राहुल यादव मंचासीन थे।

 स्वागत भाषण देते हुए प्राचार्य सुनीता छजलानी ने प्रदेश के पूर्व

मंत्री स्वर्गीय प्रभुदयाल गेहलोत के सदकार्यो से छात्राओं को प्रेरणा

लेने की अपील की। उन्होंने छात्राओं को बताया कि अपने सदकार्य के कारण ही

प्रभुदयाल गेहलोत को सैलाना का गांधी कहां जाता था।

आकर्षक कार्यक्रम-- सस्था की छात्राओं नें समारोह में कई आकर्षक व

राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

संचालन व्याख्याता ओम अजंली वकील ने किया व आभार व्याख्याता विंरेन्द्र

मिडा ने माना।

 

 

whatsapp group
Related news