Updates
  1. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  2. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  3. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
  4. प्लास्टिक नहीं, धरती बचाओ! निशान्त
  5. पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया,सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली आवश्यक दिशा निर्देश दिए
slider
slider

कड़ाके की ठंड की सुबह नवनिर्वाचित महापौर कंचन जायसवाल ने फील्ड में जाकर किया सफाई का जायजा

news-details

अफ़सर अली

नदारद सफाई प्रभारी को नोटिस जारी करने का आयुक्त को दिया निर्देश

 

चिरमिरी। आज कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह 6 बजे नगर पालिक निगम चिरमिरी की नवनिर्वाचित महापौर कंचन जायसवाल ने निगम आयुक्त सुमन राज व निगम अमले के साथ सफ़ाई कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान वे एस. एल.आर.एम. सेंटर का भी निरीक्षण कर सफ़ाई कार्यो में तेज़ी लाने का निर्देश दिया। 

पदभार ग्रहण करने के पूर्व ही नवनिर्वाचित मेयर ने सफाई कार्य का जायजा लेकर अपने कड़े तेवर दिखा दिए हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि जनता की मूलभूत सुविधाओं से कोई समझौता नही होगा।

 सुबह अचानक महापौर कंचन जायसवाल ने वोर्ड क्रमांक 28, 29 बड़ाबाजार में सफ़ाई कार्यो का निरीक्षण कर निगम अमले को सफाई कार्यो में तेज़ी लाने को कहा ।  मौके पर सफ़ाई प्रभारी को नदारद देख उन्होंने आयुक्त को तत्काल नोटिस जाने करने को कहा ।

     महापौर कंचन ने  सफ़ाई के दौरान एसएलआरएम सेंटर के साथ वॉर्डों के अंदर गलियों की साफ़-सफ़ाई कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराने को निर्देश दिया। उन्होंने सफाई कार्यो में तेज़ी लाने को कहा । महापौर कंचन जायसवाल ने कहा कि वे आज की तरह प्रतिदिन सुबह सफाई कार्यो का जायज़ा लेंगी । वे चिरमिरी शहर को स्वच्छता में प्रथम रेंक पर लाना चाहती है । इस दौरान महापौर के साथ निगम अमला मौजूद रहा।।

whatsapp group
Related news