प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 3.0 कार्यकाल के शपथ समारोह को भाजपा जिला महामंत्री मुकेश शर्मा के साथ बगीचा मंडल के सभी पदाधिकारी देखे लाइव पटाखे फोड़ मनाये जश्न
बगीचा /साहीडांड - भारतीय जनता पार्टी के देश मे लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद् की शपथ लेते देख भाजपा कार्यकर्ताओं मे खुशी का महौल है।सूबे के मुखिया विश्नुदेव साय के प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल की सपथ को लाइव देखने की आग्रह पर बगीचा मंडल मे जिला भाजपा उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता,जिला भाजपा महामंत्री मुकेश शर्मा के उपस्थिति मे मंडल के सभी मोर्चों के पदाधिकारी कार्यकर्ता मोदी जी के शपथ समारोह को लाइव देखे।वहीं देश के लगातार तीसरी बार मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने की खुशी मे फटाखे फोड़ एवं मिठाईयां बांटकर खुशी एवं जश्न मनाये।
उक्त कार्यक्रम मे मंडल के अध्यक्ष रामसालोने मिश्रा,महामंत्री हरिश कुमार आरिक,पवन सिंह सहित सभी मोर्चों के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।