Updates
  1. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  2. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  3. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  4. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  5. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
slider
slider

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ का तहसील स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

news-details

संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

बरमकेला- रायगढ़ जिला अंतर्गत विकासखंड बरमकेला के ग्राम पंचायत बोईरडीह के नव निर्माणाधीन भक्त माता कर्मा कृष्ण मंदिर सह-साहू समुदायिक भवन में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ का तहसील स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम रखा गया था जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से पदाधिकारी गण उपस्थित हुए थे कार्यक्रम का शुभारंभ सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े के हाथों भक्त माता कर्मा कृष्णा बाबा श्री श्री सत्यनारायण की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर आरती गायन भजन के बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया कार्यक्रम मे आये सभी अतिथियों का  शाल और श्रीफल भेंट कर  स्वागत किया गया और कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी गण को शपथ दिला कर जिम्मेदारी सौंपा गया और उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया गया तहसील साहू संघ बरमकेला के तत्वाधान व कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथी राजेंद्र साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़, कार्यक्रम अध्यक्षता महेश साहू खरसिया जिला अध्यक्ष जिला साहू संघ रायगढ़ के तत्वधान में बरमकेला के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व गठित टीम लखीराम साहू तहसील संरक्षक, छबि लाल साहू तहसील अध्यक्ष, हेतराम साहू तहसील उपाध्यक्ष, पवन साहू तहसील उपाध्यक्ष, बसंत कुमारी साहू तहसील महिला उपाध्यक्ष, साधु लाल साहू तहसील सचिव, महिपाल साहू कोषाध्यक्ष, ओम प्रकाश साहू तहसील संयुक्त सचिव, उद्धव साहू तहसील संयुक्त सचिव विनोद साहू तहसील उप कोषाध्यक्ष, अशोक कुमार साहू तहसील सचिव, सागर साहू तहसील सचिव, लखन लाल साहू, शिव प्रसाद साहू, सागर साहू, राम सिंह साहू ईश्वर साहू, नरेंद्र साहू, कीर्ति साहू दुर्गा प्रसाद साहू, भुनेश्वर साहू, रामकुमार साहू, नीलमणि साहू, लक्ष्मण साहू, भावग्राही साहू आदि समस्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण किया गया !

 

whatsapp group
Related news