Updates
  1. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सरगुजा संभागायुक्त द्वारा ली गई समीक्षा बैठक..
  2. डीएफओ की पहल पर जिला प्रशासन ने उठाया महत्वपूर्ण कदम : मधुमक्खी के डंक से जनजीवन को सुरक्षित रखने बनाई गई रूपरेखा, स्थानीय अवकाश को देखते हुए छत्तों को हटाने बनी रणनीति
  3. उप अभियंता जल संसाधन विभाग पर लगा गंभीर आरोप,कार्यालयीन दस्तावेजो को प्रकाशित कर कार्यालयीन गोपनीयता को भंग करने सहित कई गंभीर आरोप लगा कार्यपालन अभियंता ने जारी किया पत्र,,,,विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर
  4. अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग को आर्डिनेशन काउंसिल ने गोदरीपारा में मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस
  5. कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम हेतु किया गया टास्क फोर्स का गठन,रामनवमी एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह होने की है संभावना
slider
slider

श्री गोपाल गौशाला का भूमि पूजन किया गया, जीव दया परिवार चंदे के एकत्र राशि से सेठ का निर्माण करवाया जाएगा

news-details

भरत शर्मा रतलाम

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम: श्री गौमाता की अपार महिमा और दैवी गुणों से हिन्दू शास्त्रों के पृष्ठ भरे पड़े हैं पुराणों में गौमाता के प्रभाव और उसकी श्रेष्ठता की ऐसी अनगिनत कथाएँ मिलती हैं जिन से विदित होता है कि हमारे पूर्वज गौमाता के महान भक्त थे और उसका पालन करना बड़े सौभाग्य की बात मानी जाती थी और आज भी मानी जा रही है। श्री गौमाता का महत्व यहाँ तक समझा जाता था कि उसके शरीर में उन 33 करोड़ देवताओं का निवास बतलाया गया और उसकी उत्पत्ति अमृत , लक्ष्मी आदि चौदह रत्नों के अंतर्गत मानी गई है । श्री गौमाता को और लेकर अनेंक कथाएं है। गौमाता के साथ मानव का जीवन किसी प्राणी के साथ नहीं, परंतु पवित्र आत्मा के साथ संबंध बनाने के बराबर है। वे गाय को माता मानते हैं। वे कहते हैं कि गाय का संवर्धन मानव जीवन के लिए मानवीय संवर्धन से भी महत्वपूर्ण है। गौमाता का स्पर्श मां के वात्सल्य से नहला देता है। गौमाता की सेवा करने से सभी प्रकार के दु:ख-दर्द मिट जाते हैं। ऐसी ही गौभक्ति सच्ची सेवा में लगा है धार्मिक नगरी नामली का जीवदया परिवार जो निरंतर निस्वार्थ गौभक्ति की शक्ति को सार्थक करके श्री गौमाता के लिए नामली के पल्दुना पर स्थित श्री गौपाल गौशाला में पिछलें वर्ष से निंरतर गौसेवा और विकासशील कार्यों का कर रहा है जिसमें पुर्व में भी गौमाता को लेकर विभिन्न विकास हुए है ऐसे ही विकसित कार्यों को लेकर जीवदया परिवार द्वारा शुक्रवार को नगर के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित करते हुए जीवदया परिवार के सदस्यों द्वारा 25×72 में तीन भागों में शेड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया शेड के निर्माण में लगने वाली करीबन 3 लाख रुपए की पूंजी भी जनसहयोग से ही एकत्रित की जायेगी । यह सभी कार्यों जीवदया परिवार संस्था की और से जनसहयोग हो रहे है मगर शांसन की और से इस श्री गौपाल गौशाला की गौमाता को लेकर कोई मदद नहीं मिल सकी है है उसके पिछे जो कारण सामने आ रहे है वह शायद यह है की गौपाल गौशाला का शासकीय स्थर पर कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है । और तो और इस गौशाला से लगी गोचर भूमि पर वर्षों से दंबगों का कब्जा है मगर ढेड़ वर्ष पहले की गई शिकायत पर आज तक शांसन प्रशासन ने कोई कार्यवाई नहीं करना सबसे बड़ी विडम्बना है । जबकि एक आयोजन के दौरान इस श्री गौपाल गौशाला में जहां रतलाम प्रभारी मंत्री श्री सचिन जी यादव द्वारा गौशाला में आकर गौमाता की पूजा अर्चना करने के बाद जल्द से जल्द गौमाता को लेकर गौशाला के लिए सहयोग की बात कही गई थी ।मगर अभी तक नातों सहयोग हुआ ना कोई लाभ पहुंचा है ।वहीं इस मामले को लेकर भूमि पूजन के समय उपस्थित कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश भरावा से चर्चा की गई तो उन्होंने ने कहां की उक्त गौशाला को शासकीय योजनाओं से बनने वाली गौशाला समिति से जोड़ दिया जावेंगा जल्द ही शासकीय योजना से गौशाला के विकाशशील कार्यों का लाभ मिलेगा जल्द से जल्द गोचर की जमीन की नपती करवाकर श्री गौपाल गौशाला की समिति के नाम दर्ज किया जाएगा । रतलाम जिले में सर्वोच्च गौशाला के रूप में धार्मिक नगरी नामली की इस गौशाला को बनाई जाने की योजना है जिससे नामली जीवदया परिवार के सदस्यों को समिति में जोड़ने की भी प्रभंल संभावना व्यक्त की जा रही है जीवदया परिवार संस्था के इस सराहनीय कार्यों को लेकर प्रंशसा हो रही है। श्री गौपाल गौशाला में भूमि पूजन में श्री रतनलाल जी चत्तर ,श्री मदनलाल जी चौहान ,श्री राजेश भरावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष, श्री पारसमल भंसाली ,श्री बंटी डाबी समाजसेवी ,श्री सत्येंद्र परिहार पुर्व प्रतिपक्ष नेता , श्री सुखदेव गेहलोत नगर परिषद उपाध्यक्ष ,श्री तूफान सिंह जी सोनगरा पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष, श्री दिलीप जी चौधरी, श्री जोगीलाल जी पांचाल ,श्री प्रवीण जी पावेचा श्री प्रहलाद जी संत ,श्री अंकित जी भंसाली ,श्री महेश जी चौहान, श्री सुरेश जी चौहान, श्री जितेन्द्र सोनगरा ,श्री घनश्याम जी व्यास,श्री विनोद तलवड़िया,एवं जीवदया परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे

whatsapp group
Related news