Updates
  1. बाजार मे उस समय अफरा तफरी मच गया जब एक बाज ने भंवर मधुमखी को मार दिया
  2. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  3. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  4. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  5. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
slider
slider

कोचियों व बिचैलियों पर कार्यवाही करते हुए 574 क्विंटल धान जप्त..यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी-कलेक्टर: दीपक सोनी

news-details

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर 03 जनवरी 2020/ कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार संयुक्त टीम के द्वारा जिला सूरजपुर में कोचियों व बिचैलियों पर कार्यवाही निरंतर जारी है किसानों को उनके उपज का सही कीमत उपलब्ध हो सके इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा उडनदस्ता टीम के माध्यम से कोचियों एवं बिचैलियों पर धान खरीदी के पूर्व से ही प्रारंभ किया गया था जो अनवरत जारी है। इसी कड़ी में आज 03 जनवरी 2019 को दो प्रकरण में 574 क्विंटल धान जब्त किया गया जिसमें श्री अतुल असैया परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में टीम द्वारा ग्राम सिरसी में जांच के दौरान सावनंद ठाकुर के यहाॅ से 12 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया तथा डिप्टी कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में संयुक्त दल की कार्यवाही में भगवती राईस मिल कमलपुर की जांच में 1405 बोरी अवैध संग्रहित धान लगभग 562 क्विंटल को जब्त किया गया है। 

लगातार चल रही इन कार्यवाही में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हों इसका भी ध्यान रखा जा रहा है, साथ ही कलेक्टर ने भी किसानों को पूर्ण विष्वास दिलाया है, कि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। इसके लिए विभाग के द्वारा समय-समय पर सलाह भी दी जाती रही है कि किसान किसी भी असुविधा से बचने के लिए आवष्यक दस्तावेजों को साथ रखें। इसके साथ ही अवैध धान खपाने वालों पर सख्त कार्यवाही जारी है, जिला प्रषासन धान खरीदी के दौरान समस्त खरीदी केन्द्रों एवं क्षेत्र के आस-पास निगरानी बनायें हुए है, किसी भी आषंका एवं जानकारी प्राप्त होने पर क्षेत्र की संयुक्त दल के द्वारा तत्काल कार्यवाही कर अवैध धान पर अंकुष लगाने का कार्य किया जा रहा है।

whatsapp group
Related news