Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

वित्तीय अनियमितताओं की जांच करने वाली देश की सबसे प्रतिष्ठित एवं स्वतंत्र जांच एजेंसी भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के प्रमुख पद पर सैलाना के शिरोमणि ग्वालियरी की नियुक्ति से नगर वासियों में हर्ष..

news-details

नितेश सोनी सैलाना

आज का दिन न्यूज पोर्टल सैलाना: नगर के शिरोमणि ग्वालियरी केंद्र एवं राज्य सरकारों के व्यय लेखाओ एवं वित्तीय अनियमितताओं की जांच करने वाली देश की सबसे प्रतिष्ठित एवं स्वतंत्र जांच एजेंसी भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (केन )का कार्यालय नई दिल्ली मै मध्य प्रदेश केडर  से प्रथम श्रेणी अधिकारी (ग्रुप 'ए ') के पद पर पदोन्नत हुऐ हैं ।  ग्वालियरी इस पद पर पहुंचने वाले सैलाना के पहले व्यक्ति है तथा अब  उनकी सेवा भारत सरकार के संघ लोक सेवा आयोग द्वारा विनियमित होगी। अपने शैक्षणिक जीवन से ही मेधावी रहे श्री ग्वालियरी, सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री त्रिलोकचंद्र ग्वालियरी के ज्येष्ठ पुत्र एवं नगर के सुप्रसिद्ध कोचिंग संचालक श्री सुरेंद्र ग्वालियर ही( बंटी सर) के अग्रज है l वह पूर्व में भी केंद्र सरकार ,बैंकिंग ,रेलवे, शिक्षा आदि विभागों की 20 से अधिक सेवाओ  हेतु अंतिम रूप से चयनित होकर नगर को गौरवान्वित करते हुए राज्य के शिक्षा विभाग, महालेखाकार कार्यकाल ग्वालियर भारतीय स्टेट बैंक ,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रतलाम में संभागीय लेखा अधिकारी के पद पर पदस्थ रह चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनाएं ज्ञापित की है

whatsapp group
Related news