Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

नव वर्ष में जश्न के नाम पर फूहड़ ता परोसने वाले सभी संस्थानों के खिलाफ हिंदू जागरण मंच ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

news-details

भरत शर्मा रतलाम

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम :  रतलाम थर्टी फर्स्ट के नाम पर टिकट बेच कर फूहड़ हुड़दंग करने - करवाने वाले तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना कर देर रात म्यूजिक पर नशे में नाच गाना कर फूहड़ता फैलाने वाले इवेंटकर्ताओं होटल, मैरिज गार्डनों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु हिन्दू जागरण मंच जिला रतलाम ने दिया जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन ।हिंदू जागरण मंच जिला रतलाम ने ज्ञापन में मांग की है कि पिछले कई वर्षों से अंग्रेजी वर्ष के अंतिम दिन थर्टी फर्स्ट के नाम पर महंगे दामों में टिकट बेचकर आम जनता से मोटी रकम वसूल कर शहर के विभिन्न होटलों मैरिज गार्डन एवं इवेंटकर्ताओं द्वारा देर रात्रि में पार्टियां आयोजित की जा रही है । जिसमें जम कर शराबखोरी, हुड़दंग, फूहड़ गतिविधियां, डिस्को, डांस, नशाखोरी के साथ ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय की दिशा निर्देशों के विपरीत आदेशों की अवहेलना कर रात्रि 10 बजे के बाद भी म्यूजिक, डीजे, साउंड सिस्टम देर रात्रि तक बिना रोकटोक चलते आ रहे है । देर रात तक होने वाली ऐसी फूहड़ पार्टियों में इवेंटकर्ताओं और होटलों, मैरिज गार्डन द्वारा कपल इंट्री के नाम पर महिलाओं और युवतियों को भी कूपन बेचे जाते है जंहा हुड़दंग करने वाले नशेड़ियों और शराबियों द्वारा पिछले वर्षों में महिलाओं नशेड़ियों, शराबियों और मनचलों द्वारा महिलाओं और के साथ छेड़छाड़ की घटनायें घटित हो चुकी है । नशा कर के हुड़दंग करते युवाओं की आपस मे विवाद की स्थिति भी निर्मित हो चुकी है । इस प्रकार से शहर के इवेंटकर्ताओं एवं होटल, मैरिज गार्डन संचालकों की मनमानी एवं प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही से बेरोकटोक आए दिन किसी भी तीज त्योहार के पर भी ऐसे फूहड़ कार्यक्रम आयोजित कर संस्कृति को दूषित कर इवेंट के नाम पर मोटा धन कमाना ऐसे आयोजनकर्ताओं की आदत बन चुकी है । ऐसे इवेंट में होने वाली छेड़छाड़ और विवादों से कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है । हिन्दू जागरण मंच भारतीय संस्कृति को दूषित करने वाली ऐसी फूहड़ गतिविधियों का पुरजोर विरोध करेगा । हिन्दू जागरण मंच ने मांग की है कि # प्रशासन की अनुमति के बिना शहर के होटलों, मैरिज गार्डनों में होने वाले इस प्रकार के सभी इवेंटों को प्रतिबंधित किया जाए । #बेचे गए टिकट पर राजस्व की वसूली की जाए । सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों अनुसार रात्रि 10:00 बजे के बाद फूहड़ नाच गानों जैसी गतिविधियों के लिए होटलों मैरिज गार्डन में बजने वाले सभी प्रकार के डीजे आदि साउंड सिस्टम को बंद करवाया जाए । सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना करने वाले म्यूजिक सिस्टम को जप्त कर आयोजक होटल मैरिज गार्डन का लाइसेंस भी निरस्त करने की मांग की है ।

whatsapp group
Related news