Updates
  1. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  2. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  3. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  4. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  5. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
slider
slider

सेवा निवृत्त हुए एएसआई को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने साल व श्रीफल देकर किया सम्मानित

news-details

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर:पुलिस विभाग में लगातार 39 वर्षो तक सेवा देकर 31 दिसम्बर 2019 को सेवा निवृत्त हुये सूरजपुर जिले में पदस्थ एएसआई बलदेव राम भगत को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक सादे समारोह में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा सहित पुलिस अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा* ने कहा कि एएसआई बलदेव राम आज सेवानिवृत्त हो रहे इन्होंने पुलिस विभाग में 39 वर्षो तक अपनी सेवाएं दी है, वर्ष 1980 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए, वर्ष 2011 में प्रधान आरक्षक एवं वर्ष 2017 में एएसआई के पद पदोन्नत होकर सूरजपुर सहित अन्य जिलों में अपनी सेवायें दी। उन्होंने एएसआई बलदेव राम को कहा कि आज आप सेवानिवृत्त हो रहे है आपको किसी प्रकार की आवश्यकता महसुस हो तो अवगत कराए पुलिस परिवार आपके सहयोग हेतु तत्पर है। पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हुये एएसआई बलदेव राम भगत को पुलिस अधीक्षक ने साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया एवं बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, रक्षित निरीक्षक ने एएसआई श्री भगत के कार्यो एवं उनके साथ किए गए कार्यो का अनुभव साझा किया।

इस दौरान सेवानिवृत्त हो रहे एएसआई बलदेव राम भगत ने कहा कि पूरी सेवाकाल के दौरान अनुशासन में रहकर सौंपे गए कर्तव्यों का निर्वहन किया एवं अपने सेवा काल के दौरान प्राप्त अनुभवों के बारे में बताया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, मुख्य लिपिक संतोष वर्मा, थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, निरीक्षक नरेन्द्र सिंह सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

whatsapp group
Related news