Updates
  1. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  2. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  3. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
  4. प्लास्टिक नहीं, धरती बचाओ! निशान्त
  5. पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया,सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली आवश्यक दिशा निर्देश दिए
slider
slider

साप्ताहिक बाजार साहीडाँड़ में दिया गया ट्रैफिक नियमो की जानकारी,,,,,,मानव तस्करी से बचे पैसों की लालच में काम करने दिल्ली मुम्बई न भेजे।

news-details

नारायणपुर - जिला यातायात पुलिस के द्वारा गांव गांव हॉट बाजारों एवं स्कूल कॉलेजों में लोगों में जागरूकता लाने के यातायात नियमो का पालन करने का चलचित्र के माध्यम से बताया जा रहा है।

    आज साहीडाँड़ के साप्ताहिक बाजार में जिला यातायात पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को बताया कि दो पहिया वाहनों  में तीन सवारी कदापि न बैठे,हमेशा गाड़ी में कागजात रखे, हेलमेट हमेशा लगा के चले ,फोर वीलर गाड़ियों में ट्रैफिक नियमो का पालन करते हुए सीट बेल्ट लगा के गाड़ी चलाएं ऐसा नही करने पर ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन करते पकड़ाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आपको जुर्माना पटाना पड़ सकता है।ऐसे कई दुर्घटना अपनी सुरक्षा के अभाव में होता है और लोग जान गंवा बैठते हैं। ट्रैफिक नियमो का पालन करते हुए सुरक्षा के साथ वाहन चलाने की अपील की। वन्ही मानव तस्करी पर भी लोगों को समझाइश दी गई, काम और पैसों की लालच देकर अपने लोग ही दलाल बन कर ले जाते हैं और वँहा बेच दिया जाता है,इससे सावधान रहें काम गांव में भी उपलब्ध रहती है काम कर सकता है ।

whatsapp group
Related news