Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

जशपुर जिला का एक ऐसा विद्यालय जहाँ अब भी भौतिक शास्त्र का शिक्षक नहीं और न ही हुवा है कोई पढ़ाई,और बोर्ड परीक्षा भी सर पर,,शिक्षक के अभाव में बच्चों के पैरों तले जमीन खिसक जाने का अनोखा मामला जानने के लिए पढ़ें-आज का दिन

news-details

निरंजन मोहंती(प्रतिनिधि)

जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद प्राचार्य पर आदेश का अवहेलना का लग रहा है गम्भीर आरोप।

नारायणपुर- बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत हायरसेकंडरी स्कूल बछरांव के छात्र इन दिनों भौतिक शास्त्र शिक्षक के अभाव व कोर्स पूरा नहीं होने के गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं,इस गंभीर समस्या की जानकारी शिक्षा विभाग को पहले से है लेकिन समय पर इसका निदान नहीं कर पाने के कारण बच्चों का भविष्य अब अँधेरे में पड़ गया हैं,जिसका जिम्मेदार अगर प्रशासन को कहा जाए तो गलत नहीं होगा,वहीँ डीईओ के आदेश के बाद एक प्राचार्य पर आदेश का अवहेलना का भी आरोप लग रहा है।

ज्ञात हो की ग्राम बछरांव के हायर सेकंडरी विद्यालय में भौतिक शास्त्र के लगभग 50 छात्र छात्राएं दर्ज संख्या में मौजूद हैं,यहाँ भौतिक विषय के लिए 3 शिक्षकों  की नियुक्ति की गयी थी,जो पिछले वर्ष इस स्कूल से व्यवस्था के तहत भौतिक विषय के दो शिक्षक कु अनुपमा एक्का को बालक शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बगीचा ओर जयशन तिग्गा को शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सन्ना अटैच कर दिया गया वहीँ तीसरे शिक्षक का माह सितम्बर-अक्टूबर में तबादला अम्बिकापुर हो गया। तब से इस स्कूल बच्छरांव में भौतिक विषय की पढ़ाई नही हुई।

     छात्र छात्राओं ने बताया कि 11 वीं एवं 12 में मात्र 3 से 4 अध्याय तक ही पढ़ाई इस सत्र में हो पाया है और यह विषय इतना कठिन है कि खुद से पढ़ कर नही समझ पाते। पहले से यह पता होता कि यहाँ शिक्षकों की कमी से परेशान होना पड़ेगा,तो वे यहां एडमिशन ही नहीं लेते या तो वे अपना विषय दुसरा चयन करते।अब शिक्षकों के अभाव में वे मझधार में फंस गये हैं,और बिना पढ़ाई के परीक्षा की चिंता उन्हें सता रही है,जिस कारण उन्हें अपना भविष्य अन्धकार में दिख रहा है।

     ज्ञात हो कि इस समस्या को बच्छरांव के प्राचार्य किशुन बरला ने 31 अक्टूबर  जशपुर में समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया था और समस्या हल हो जाने की बात डीईओ ने बैठक में कहा था,जिसके बाद 11 नवम्बर को डीईओ ने पत्र जारी करते हुए शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य वाई ड़ी खलखो को पत्र जारी कर अटैच शिक्षक कु अनुपमा एक्का को कार्यमुक्त करने का आदेश दिया गया था,लेकिन उक्त प्राचार्य के द्वारा उक्त आदेश का अवहेलना कर आदेशित शिक्षक को आज पर्यन्त तक कार्यमुक्त नही किया गया जबकि बालक बगीचा में पूर्व से एक भौतिक शास्त्र विषय के शिक्षक पदस्थ हैं। डीईओ के पत्र पर कार्यमुक्त न करना प्राचार्य के द्वारा उच्च अधिकारी का अवहेलना दर्शाता है। पुनः 23 नवम्बर को बच्छरांव के प्राचार्य द्वारा डीईओ को पत्र लिख कर भौतिक शास्त्र के शिक्षक की मांग की गई, साथ ही

बच्छरांव के सरपंच बरथोलियुस खेस्स के द्वारा भौतिक विषय के शिक्षक को बगीचा प्राचार्य द्वारा कार्यमुक्त कराने को लेकर 5 दिसम्बर को बगीचा एस डी एम को आवेदन देकर निवेदन किया गया कि बच्चों का परीक्षा नजदीक है डीईओ के आदेश का पालन करते हुवे भौतिक के शिक्षक को विद्यालय से कार्यमुक्त करते हुवे बछरांव हायर सेकंडरी भेजें,लेकिन इसके बावजूद बगीचा के प्राचार्य के द्वारा शिक्षिका को अभी तक कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है।


जब शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बच्छरांव के प्राचार्य किशुन बरला से इस संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में भौतिक शास्त्र के तीन शिक्षक थे पिछले वर्ष दो शिक्षक को बगीचा ओर सन्ना में व्यवस्ता के अंतर्गत भेजा गया है,ओर एक शिक्षक का ट्रांसफर सितम्बर अक्टूबर में हो गया जिससे यंहा कक्षा 11 वीं 12 वीं की भौतिक शास्त्र की पढ़ाई पूरी तरह बन्द है इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया उनके द्वारा बगीचा प्राचार्य को पत्र जारी कर यंहा के शिक्षका को बगीचा से कार्यमुक्त करने का आदेश जारी हुआ पर आज पर्यंत तक उक्त शिक्षिका को बगीचा से कार्यमुक्त नही किया गया है। शिक्षक नही होने की वजह से भौतिक शास्त्र की पढ़ाई नही हो रही है,बोर्ड परीक्षा नजदीक आ चुका है अभी भी शिक्षक आ जाएं तो छात्र छात्राओं की पढ़ाई हो सकती है।

एन कुजूर जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर- 

 

हायर सेकेण्डरी बच्छरांव में भौतिक शास्त्र के शिक्षिका को व्यवस्था के अंतर्गत बालक बगीचा किया गया था । बगीचा हायर सेकेण्डरी बालक के प्राचार्य को अटैच शिक्षिका को रिलीव करने का आदेश भेजा गया था, पर उनके द्वारा रिलीव नही किया है प्राचार्य को पुनः रिलीव के लिए रिमाइंडर भेजा गया है अगर उक्त शिक्षिका को जल्द ही रिलीव नहीकिया जाता है तो प्राचार्य के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किया जाएगा।

whatsapp group
Related news