Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

रतलाम:आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, पिता का आरोप अधिकारी के प्रताड़ना की शिकार थी पुत्री

news-details

भरत शर्मा रतलाम

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम: ईश्वरनगर में शुक्रवार की सुबह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पिता कैलाश का आरोप है कि बेटी को कार्य का दबाव था शाम को विभाग की दो महिलाएं भी आई थी। जानकारी मिलने के बाद डीडीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों का कहना था कि जिस अधिकारी ने प्रताडि़त किया है उसे गिरफ्तार नहीं करते तब तक शव नहीं उठाएंगे। मरने वाली युवती के परिजिनों का कहना था कि युवती को प्रताडि़त किया जा रहा था। डीडीनगर थाने के जांच अधिकारी केके पटेल ने बताया फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

ईश्वर नगर निवासी निर्मला कटारा 22 पिता कैलाश कटारा ने शुक्रवार सुबह 8.30 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब युवती ने फांसी लगाई तब वह घर में अकेली थी और पिता काम पर गए थे और मां दूसरे के बर्तन मांजने गई थी। घटना की सूचना मिलते ही माता-पिता तत्काल घर पहुंचे। दीनदयाल नगर थाना से जांच अधिकारी केके पटेल तत्काल मौके पर पहुंचे। जांच अधिकारी पटेल के मुताबिक निर्मला के पिता कैलाश ने बताया कि आंगनवाड़ी में उसे कार्यकर्ता बनाया था। गुरुवार की शाम को विभाग की दो महिलाएं आई थी। दोनों महिलाएं काफी जोर जोर से चिल्ला रही थी कि तुम यहां क्या कर रही हो तो उसने अपना ज्वानिंग लेटर दिखाया तो सुपरवाइजर ने कहा कि नहीं तुम कल सुबह यह लेटर कार्यालय पर लेकर आना। दीनदयाल नगर थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया है पंचनामा बना कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।

whatsapp group
Related news