Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

धान की खरीदी नहीं होने से किसान हलाकान,वहीँ मंडी से वापस लौट रहे धानों की बिक्री की चिंता भी किसानों को

news-details


निरंजन मोहंती(प्रतिनिधि)

नारायणपुर- इन दिनों क्षेत्र के किसानों में सरकार के द्वारा धान विक्रय हेतु पंजीयन में किसानों का रकबा कम किये जाने से खासा नाराजगी है,जिस कारण क्षेत्र के किसान खासे परेशान हैं।इस संबंध में किसानों के द्वारा बाकायदा सरकार के नाम स्थानीय विधायक यू डी मिंज को ज्ञापन सौंप कर अपनी परेशानी बताया गया है और मांग किया गया है कि उक्त परेशानी का त्वरित निदान निकाला जाए।

ज्ञात हो की क्षेत्र के किसान इस समय उनका रकबा कम किये से खासे चिंतित हैं,किसानों का समुचित धान शासकीय मूल्य में विक्रय नहीं होने के कारण फुटकर बाजार में भी कोई नहीं ले रहा है,वहीँ कुछ किसानों के धान में हल्का कालापन आ जाने के कारण उनका धान खराब है बोल कर लौटा दिया जा रहा है,जिसे बेच पाना किसानों के लिए अब सरदर्द हो गया है।प्रशासन के अचानका फुटकर मार्केट मवं कोचियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर देने से कोई भी व्यापारी किसानों का धान नहीं खरीद रहे हैं,जिस कारण किसान चिंतित हैं कि न तो उनका समुचित धान सरकार ले रही है और न ही कोचिये,तो वे अपना धान विक्रय करें तो करे कहाँ और कैसे।इस संबंध में क्षेत्र के किसानों का कहना है कि इस वर्ष मंडियों से भारी संख्या में किसानों का धान वापस कर दिया गया है जिस कारण किसान अब न तो अपना धान मंडियों में बेच पा रहे हैं और न ही कोचिये उनका धान ले रहे।इस स्थिति के कारण सभी किसानों में सरकार के प्रति भारी नाराजगी आ रही है,वहीँ अब तक धान के बिक्री नहीं होने से उनके परिवार के लालन पोषण की चिंता अब उन्हें सताने लगी है।किसानों ने बताया कि पिछले साल तक वे मंडियों के अलावा फुटकर व्यापारियों को कुछ बहुत धान बेचकर घर के उपयोग का सभी घरेलु सामान ले आते थे लेकिन इस बार फुटकर बिक्री नहीं होने से पैसे की तंगी के कारण घरेलु सामानों के लाले पड़े हैं और सभी किसान सरकार को कोष रहे हैं।इस समस्या के संबंध में सभी किसान विधायक को पूरी जानकारी देते हुवे समस्या का निदान कराने का मांग किये हैं।वहीँ किसानों की मांग को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन विधायक के द्वारा किसानों को दिया गया है।

whatsapp group
Related news