Updates
  1. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  2. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  3. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
  4. प्लास्टिक नहीं, धरती बचाओ! निशान्त
  5. पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया,सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली आवश्यक दिशा निर्देश दिए
slider
slider

कलेक्टर साहब आप ही देखिए…! आपके जिले के इस विद्यालय को…जहा का एक शिक्षक अपने आप को ही समझता है कलेक्टर शिक्षक के रुतबे और नेतागिरी की,,,

news-details

शमरोज खान सूरजपुर 

 

सुरजपुर- कहने को तो स्कूल को शिक्षा का मंदिर व वहां के शिक्षकों को भगवान का दर्जा दिया गया है लेकिन कुछ शिक्षक अपने आप को कलेक्टर से कम नही समझते है और आलम यह कि सब कुछ उनके मनमर्जी से ही चलता है जहाँ पढाई कम और शिक्षकों की नेतागिरी ज्यादा देखेंने को मिलती है।

 

दरसल मामला भैयाथान ब्लाक के ग्राम राई हाई स्कूल का है जो हमेशा से बदनाम रहा है साथ ही एक शिक्षक का वीडियो है जिसका नाम प्रीतम रजक है, जो अपने मनमर्जी से से स्कूल आना-जाना करता है। साथ ही कभी-कभी पान ठेले में भी दिख जाता है। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया और इससे जुड़े क्षेत्रीय पत्रकार जिन्हें अपने आस पास के मुद्दे को उठाने और शासन और अधिकारी तक किसी भी विभाग की अव्यवस्था को वहाँ तक पहुंचाने का काम पत्रकार करते हैं पर एक मामला इस स्कूल में ऐसा हुआ जंहा गांव के युवा मंडल के कुछ युवा और पत्रकार अनुप जयसवाल जब हाईस्कूल का मीडिया कवरेज पहुँचे तो लेट से शिक्षक प्रितम रजक स्कूल पहुँचे तो पत्रकार ने जब उनसे पूछा तो शिक्षक कार से काला चश्मा लगाए किसी फिल्मी अंदाज में गुंडे की तरह पत्रकार से अमर्यादित और अभद्र भाषा का उपयोग करते कहा देखिये पूरी वीडियो…इससे आप अंदाजा लगाइए की 50 हजार वेतन पाने वाले ऐसे शिक्षक की रुतबे और दबंगई के आगे शिक्षा व्यवस्था की क्या हालत होगी….

whatsapp group
Related news