(प्रेस विज्ञप्ति)
जशपुर : फुटबाल छाप से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्यासी प्रदीप खेस ने थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर में विपक्षी पाटी द्वारा उनके विरुद्ध षड्यंत्र करने पर प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने संबंधी आवेदन दिया है। जिसमे उनके विरुद्ध फर्जी अपील सोशल मिडिया में वायरल कर ईसाई समाज को गुमराह करने का गंभीर आरोप लगाया है।
प्रदीप खेस ने विज्ञप्ति जारी करते हुवे बताया कि वह विधान सभा क्षेत्र 12 जशपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं। मेरे पक्ष में समाज एवं जनता का भारी जनसर्मथन को देखकर संजय लकड़ा सरपंच जरिया एवम अध्यक्ष डिनरी काथलिक सभा चोलेंग द्वारा मेरे विरुद्ध अप्रत्यक्ष रूप से तीन दिन पूर्व एक फर्जी अपील सोशल मिडिया में वायरल कर ईसाई समाज को भ्रमित कर गुमराह किया गया। उस फर्जी अपील के विरुद्ध मेरे द्वारा 15/11/2023 को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खण्डन किया गया तत्पश्चात उन्हीं संजय द्वारा पुनः षडयंत्र पूर्वक मुझे बदनाम करने के लिए अपने समर्थक साथियों द्वारा एक और फर्जी अपील दिनांक 16/11/2023 को सोशल मिडिया पर वायरल किया गया इसके उपरांत भूषण केरकेट्टा घोलंग द्वारा यह कहते हुए कि प्रदीप खेस्स एंव उनके सर्मथकों ने मुझे प्रकाशक बताकर बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया है कहकर मेरे विरुद्ध सीटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज किया गया है, ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों फर्जी अपील संजय लकड़ा सरपंच जरिया द्वारा ही वायरल की गई है जबकि मेरे एव मेरे सर्मथकों द्वारा ऐसा किसी भी प्रकार का कृत्य नहीं किया है,अतः महोदय से निवेदन है कि मेरे साख एंव प्रतिष्ठा को इस चुनावी समय में प्रभावित करने के उद्देश्य से ऐसा कृत्य किया जा रहा है। उनके ऐसे अमर्यादित कृत्य की जांच कर उचित वैधानिक कार्यवाही करने की कृपा करें।