जशपुर : जशपुर के ग्राम पोरतेंगा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने साड़ी और फर्जी राशन कार्ड से लैस दो गाड़ियों को धर दबोचा है।बताया जा रहा वोट के बदले प्रलोभन के कार्य के लिए इन गाड़ियों में रखे सामानों का उपयोग किया जा रहा था।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है,वहीं भाजपा प्रत्यासी भी मौके पर पहुंच कार्यवाही की मांग में अड़े हुई है।
ज्ञात हो कि जशपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोरतेंगा में देर रात्रि साड़ियों और फर्जी राशन कार्ड से भरे दो वाहनों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भरी सूझ बूझ से धर पकड़ने में सफलता हासिल किया है।बताया जा रहा दोनो वाहनों ने स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी का अपीलनुमा फोटो चिपकाया हुआ है तो वही दोनों वाहनों में भारी मात्रा में सामान की बरामदी की गई है। वाहनों को धर दबोचने के बाद दोनो वाहन का चालक मौके पर है जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है।पुलिस आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।