Updates
  1. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  2. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  3. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  4. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  5. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
slider
slider

बेटियों के सपने बदले हैं बड़ी होकर बलात्कारियों से बच गईं तो,नये सपने बुनेंगी वहीं”किसान के गले की ताबीज़ बनीं छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की धान ख़रीदी योजना..,”

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

देश दो काल और दो खंड में विभाजित हुआ है उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बाद फ़तेहपुर जिले के हुसैनगंज थाने के एक गाँव में बलात्कार करने के बाद १५ साल की किशोरी को केरोसिन डालकर आग के हवाले कर दिया गया,उत्तर प्रदेश और देश इन दिनों रेप केपीटल बना हुआ है ९० के दशक के शुरुआती सालों में केंद्र सरकार के साक्षरता अभियान के उद्देश्य पूर्ण नारों में लिखा जाता था “कमला पढ़ेगी,विकास गढ़ेगी..,”

मतलब कमला तब विकास का पर्याय थी अब,वह योगी मोदी राज में होलिका का अभिप्राय बन गई है उसके सपने टूट रहे हैं उसके इरादे बदल रहे हैं बलात्कार फिर हत्या इन समाचारों की बाढ़ आई हुई है ठीक है जब देश बदल रहा है तो,परिवेश भी बदल रहे हैं..,

दूसरी बात यह कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार के एक साल पूरे हुए हैं इस बीच कोई,किसान क़र्ज़ के बोझ तले दब कर आत्महत्या नहीं किया है जबकि रमन सरकार के कार्यकाल में क़रीब १४०० क़र्ज़ तले दबे हुए किसानों के आत्महत्या के मामले उजागर हुए थे लेकिन सरकार बदलते ही किसानों के सारे क़र्ज़ कांग्रेस सरकार ने माफ़ कर दिये..,

दिल्ली में कल भारत बचाओ रैली में भूपेश बघेल ने सीना ठोंक कर कहा कि उनकी सरकार में किसान आत्महत्या के मामले ख़त्म हुए हैं वहीं प्रियंका गांधी ने बलात्कार पीड़ित युवती के क़िस्से मंच से साझा किये तो,इसका खंडन होने से पहले ही प्रधान सेवक के पाँव लड़खड़ा गये वे मुँह के बल गिर पड़े,देश ने सत्तर सालों में पहली बार अपने प्रधान सेवक की पीठ देखी है न किसान के सवाल के जवाब साहब के पास हैं और नहीं महिला सुरक्षा पर लोगों की आँखों में आँखें डालने के साहस शेष दिखाई पड़ रहे हैं..,जिस पर लिखना होगा कि-

मुँह आपको

दिखा नहीं 

सकता है

शर्म से

इस वास्ते

पीठ इधर

है आफ़ताब की..,

whatsapp group
Related news