Updates
  1. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  2. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  3. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  4. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  5. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
slider
slider

भानुप्रतापपुर : नरवा विकास ,रपटा क्रांक्रीट सड़क निर्माण के लिए 3 करोड़ राशि का भूमि पूजन

news-details

सूजन कोविराज की रिपोर्ट

पूर्व वनमण्डल भानुप्रतापुर वनपरिक्षेत्र अन्तागढ़ वन विभाग के द्वारा ग्राम छतीसगढ़ सरकार महती योजना नरवा घुरवा गरूवा बारी योजना के अन्तर्गत हृवेचर में नरवा विकास भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा अनूप नाग विधायक विधान सभा क्षेत्र अन्तागढ़ अध्यक्षता श्रीमति सुभद्रा सलाम अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर विशेष अतिथि अखिलेश चंदेल, विश्राम सिंह गावड़े, बद्रीनाथ गावड़े, दुर्गेश ठाकुर, जयन्त पानीग्राही, राकेश गुप्ता शेखशरीफ कुरैशी, श्रीमति राजबति मातलाम के कर कमलों से नरवा विकास ,रपटा क्रांक्रीट सड़क निर्माण के लिए 3 करोड़ राशि का भूमि पूजन किया गया।इस अवसर पर पूर्व वनमण्डल भानुप्रतापुर के प्रबंधन संचालक श्री रमेश कुमार दुग्गा ने विगत वर्ष लघुवनोप तेन्दुपता, हर्रा, साल बीज, से करोड़ रुपये क्षेत्र के लोगों मिलने की जानकारी के साथ ही क्षेत्र के लोगों को वन से होने वाले फायदा के विषय में क्षेत्र में प्रचलित गोंडी भाषा में विस्तार से जानकारी दिए। सभा को सम्बोधन अखिलेश चंदेल, विश्राम सिंह गावड़े, बद्रीनाथ गावड़े श्रीमति सुभद्रा सलाम ने छतीसगढ राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना को विस्तार से जानकारी दिए मुख्य अतिथि के आसंदी मे मा .अनूप नाग ने कहा आप लोगों के सहयोग आशीर्वाद से मै विधायक हूँ और आज मुझे विधायक बने एक वर्ष दुसरा दिन है। आप लोगों की सेवा के लिए तत्पर हूँ बेहिचक मुझे कही पर भी रोक कर कहिए ये काम होना चाहिए ये काम नहीं हो रहा है। इस अवसर क्षेत्र के लोगों के द्वारा क्रांक्रीट सड़क, रपटा, सामुदायिक भवन, हेण्ड पम्प बाँडीवाल निर्माण के लिए आये आवेदनों पर लाखो लाखो रूपये का निर्माण के लिए विधायक के द्वारा घोषणा किया गया। इस अवसर पर उपमण्डल अन्तागढ़ के आई. पी. गेन्द्रे,वनपरिक्षेत्र अधिकारी चरनसिंह मातलाम,  क्षेत्र के प्रमुख लक्ष्मण कोमरा, सिगलू पोटाई, बृजलाल साहू दुलम सिंह बघेल, राधेलाल, अम्मी ध्रुव, धन्नूराम ध्रुव, नंदलाल पोटाई, उर्मिला पोया, क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता एवं हजारों ग्रामीण उपस्थित हुए थे।

whatsapp group
Related news