Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

वक़्त करवट लेता है-१९९० में जब कश्मीर में पंडित,मुस्लिम आतताई के शिकार हुए थे तब भाजपा गठबंधन की सरकार की विफलता पर रथ ने पर्दा डाला अब,आर्थिक विसमता के दौर में नागरिक बिल पर्दा बन टंग गया है..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

यह तो वक़्त की फ़ितरत है कि वह घड़ी के काँटों में क़ैद हुआ है जब घड़ी नहीं थे तब सूर्य की रौशनी और इंसान की परछाई का आंकलन कर पहर का निर्धारण होता था..,

१९९० का जनवरी माह और दिसम्बर १९८९ का पहला हफ़्ता देश की दशा बदलने वाला माना जा सकता है वीपी सिंह बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाते हैं मुफ़्ती उस सरकार में गृह मंत्री बनते हैं ३.१२.१९८९ को शपथ ग्रहण होने के अगले हफ़्ते ही सईद की बिटिया मेडिकल छात्रा रबैय्या सईद का कश्मीर घाटी में नाटकीय अपहरण होता है पाँच ख़ूँख़ार आतंकी नेता जेल से रिहा कराये जाते हैं यह सौदा बीजेपी गठबंधन की सरकार कश्मीर की शांति को खंडित करने की शर्तों पर करती है फलतः२१ जनवरी १९९० की शाम मस्जिदें एलान करती हैं के,पंडित घाटी छोड़ दें फिर हत्याओं और बलात्कार का सिलसिला थमता नहीं है यहाँ सरकार विफल हुई थी मुफ़्ती मोहम्मद सईद देश गृह मंत्री थे वो कश्मीर से थे और कश्मीर जल रहा था हालात क़ाबू से बाहर थे ऐसे समय मे सितम्बर १९९० में अडवाणी रथ लेकर सोमनाथ से अयोध्या की यात्रा पर निकल पड़ते हैं कश्मीर के साथ पूरा देश सुलग उठता है “कश्मीरी पंडित का मुद्दा तब दब जाता है,यह सरकार की किरकिरी का विषय न होकर नेहरु के हिस्से की समस्या बन जाता है..,”

आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार की विफलता,महिला सुरक्षा के मामले में अवांछित माहौल इन दिनों देश में निर्मित हुआ है स्थिति सरकार के नियंत्रण से बाहर हुई है देश चिंतित हुआ है सरकार के पास किसी सवाल का जवाब नहीं है..,

माहौल पुनःअराजक हुआ है नागरिकता संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों में पारित हुआ है देश में अराजक तत्व सक्रिय हुए हैं सरकार की विफलताओं पर पर्दा पड़ गया है वक़्त करवट लिया है १९९० की लिखी हुई सियासी स्क्रिप्ट लौट कर आई है..,

कांग्रेस एक बार फिर निशाने पर है मोदी ने झारखंड की चुनावी रैली में पूर्वोत्तर में हुई हाल की हिंसक प्रतिक्रिया को कांग्रेस के हिस्से डाल दिया है इस बीच पूरा देश सुलग उठा है लगता है कि फिर राष्ट्रवाद उबाल मारेगा और मोदी सरकार मीडिया की बनाई हुई पतली गली से निकल लेगी निशानेबाज़ कांग्रेस की ओर निशाना साधेंगे..,राजधर्म की विकलता पर और देश की मौजूदा दशा पर दिनकर का लिखा हुआ प्रासंगिक बन पड़ता है के,-

चोरों के हैं

जो हितु

ठगों के बल

हैं,जिनके प्रताप

से पलते पाप

सकल हैं..,

“यह पाप उन्ही

का हमको मार

गया है,भारत

अपने घर में

ही हार गया है..,”

whatsapp group
Related news