Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

स्टूडेंट पुलिस कैडेट के बच्चों ने हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालों को दिए चाकलेट

news-details

हेलमेट नहीं पहनने वालों को हेलमेट पहनने किया प्रोत्साहित।

शमरोज खान सूरजपुर जिला

सूरजपुर: जिले में स्टूडेंट पुलिस कैडेट का संचालन *पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा* के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। *पुलिस अधीक्षक* ने एसपीसी के कुशल क्रियान्वयन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुये एसपीसी के बच्चों के माध्यम से विभिन्न जागरूकता अभियान सहित आउटडोर व इनडोर गतिविधियों को कराने के निर्देश दिए थे।

इसी परिपेक्ष्य में गुरूवार 12 दिसम्बर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के स्टूडेंट पुलिस कैडेट के छात्राओं ने यातायात जागरूकता रैली निकाली और अग्रसेन चौक पहुंचे। एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के.सी.साहू, एबीओ सुनील पोर्ते, प्राचार्य अनू कांडे, शिक्षक अरूण चौबे, संध्या दुबे, शशिकला दुबे, रश्मि टोप्पो की उपस्थिति में कैडेट के छात्राओं ने यातायात अमले के साथ हेलमेट पहनने हेतु लोगों को जागरूक किया। इस दौरान कैडेट के छात्राओं ने हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले लोगों को चाकलेट बांटे। हेलमेट पहनकर वाहन न चलाने वालों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुये हेलमेट पहनने हेतु प्रोत्साहित किया और उन्हें कहा कि हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए है इसे जरूर पहने। एसपीसी के छात्राओं को यातायात के प्रधान आरक्षक चमरू राम पैंकरा ने यातायात संकेतों का डेमो देकर यातायात व्यवस्थित किस प्रकार से की जाती है स्टूडेंट पुलिस कैडेट के छात्राओं को बताया।

whatsapp group
Related news