Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

अवैध धान परिवहन व भंडारण के अब तक 86 प्रकरण दर्ज, 7 हजार 358 क्विंटल से अधिक धान और 9 वाहनों की हो चुकी है जप्ती

अफ़सर अली

बैकुंठपुर । कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान परिवहन एवं भण्डारण को रोकने के लिए टीम का गठन किया गया है। यह टीम लगातार छापेमारी कर अवैध परिवहन एवं भण्डारित सामग्री जप्त कर रही है। गौरतलब है कि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 01 दिसंबर से प्रारंभ हो चुका है । धान खरीदी के दौरान राज्य के बाहर से अवैध रूप से धान मंगा कर शासन को अधिक मूल्य पर बेचकर राजस्व की हानि पहुचाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में जिले में कलेक्टर डोमन सिंह एवं कोरिया एसपी चंद्रमोहन सिंह के द्वारा सभी संबंधित विभागों के साथ अवैध धान भंडारण व परिवहन करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही कराई जा रही है।

 खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी हेतु जिले के 22 धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी के दौरान अन्य राज्यों से कोचियों- बिचैलियों से अवैध धान आवक पर नियंत्रण रखने हेतु जिले के अन्तर्राज्यीय सीमा से लगे धान खरीदी केन्द्र चैनपुर एवं माड़ीसरई में नाका बनाकर 24 घण्टे डयूटी लगाई गई है एवं अवैध धान के आवक पर सतत जांच एवं कार्यवाही की जा रही है। जिले में आज 11 दिसंबर 2019 तक अवैध धान परिवहन के कुल 86 प्रकरण बनाये गये जिसमें 9 वाहन जप्त किए गए हैं। समस्त प्रकरणों में 7358.60 क्विंटल धान जप्ती की कार्यवाही की गई है।

जिला प्रशासन द्वारा जिले में अवैध धान के आवक पर रोक हेतु राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग, खनिज विभाग द्वारा चेक पोस्ट एवं नाका लगाकर 24 घंटे सतत जांच एवं कार्यवाही की जा रही है। अवैध धान परिवहन व संग्रहण की जानकारी देने हेतु जिला खाद्य अधिकारी द्वारा मोबाईल नंबर 9407976812 एवं 8462983782  जारी किया गया है, जिस पर सम्पर्क कर इस संबंध में जानकारी दे सकते हैं। कलेक्टर द्वारा सख्त हिदायत दी गयी है कि अवैध धान का भंडारण व परिवहन करने वालों पर कठोर कार्यवाही जारी रहेगी तथा इस तरह के अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर भी कार्यवाही की जाएगी।

whatsapp group
Related news