Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ‘नो प्लास्टिक अभियान, हाट बाजार पहुंचकर दिया गया स्वच्छता का संदेश

news-details

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर 11 दिसम्बर 2019/ कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में जिले भर में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही अपशिष्ट प्रबंधन पर भी कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सोनी के अनुसार स्वच्छता के लिए सभी को आगे आकर प्रयास करना आवश्यक है, जिससे जिले के प्रत्येक स्थान को स्वच्छ रखा जा सकता है, और यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। इस हेतु आमजनो को जागरूक करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं। जिले में जगह-जगह स्वच्छता हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जनसहभागिता से समूह की दीदीयों के द्वारा हाॅट बाजार में प्लास्टिक प्रतिबंध के तहत कार्यवाही करते हुए बाजारों में प्लास्टिक जप्त किया गया एवं कागज और कपड़े से बने थैले का उपयोग करने हेतु सभी दुकानदारों को प्रेरित किया गया एवं समझाइश दिया गया।

इसी क्रम में 11 दिसम्बर 2019 को एनजीटी ग्राम पंचायत बतरा, जनपद पंचायत भैयाथान में स्वच्छाग्राही समूह एवं ग्राम संगठन की दीदीयों व स्वच्छ भारत मिशन जनपद पंचायत भैयाथान के टीम के द्वारा हाट बाजार में जाकर व दुकानों में पहुॅचकर स्वच्छता का संदेश देकर प्लास्टिक उपयोग करने के दुष्परिणामों को बताया एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की समझाईश दी। इस विशेष अभियान में ग्राम स्तर पर सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय करने वालों के पास से प्लास्टिक को जब्त करते हुए और उन्हें भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय न करने की समझाईश भी दी गई है।

whatsapp group
Related news