Updates
  1. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  2. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  3. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
  4. प्लास्टिक नहीं, धरती बचाओ! निशान्त
  5. पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया,सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली आवश्यक दिशा निर्देश दिए
slider
slider

बस्तामुक्त विद्यालय रुनियाडीह में विश्व मानवाधिकार दिवस पर संकल्प सभा आयोजित

news-details

शमरोज खान सूरजपुर 

 सूरजपुर : - क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में संस्था के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी द्वारा उपस्थित बच्चों, शिक्षकों एवं मध्यान्ह भोजन पकाने वाली रसोइयों को संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा किसी भी मनुष्य के अधिकारों का हनन नहीं करने, अपने अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति सचेत रहने व प्राप्त अधिकार एवं कर्तव्य के अनरूप कार्य सम्पादन हेतु  संकल्प दिलाया गया। शासन की मंशा अनुरूप विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा उपरांत कार्यक्रम आयोजित कर सभी मनुष्यों में समानता का भाव जगाने, प्राप्त मौलिक अधिकारों के प्रति सचेत रहने एवं अन्य लोगों के अधिकारों को अभिक्रमित न करने का संकल्प दिलाया गया।इस दौरान संस्था की शिक्षिका श्रीमती एम0 टोप्पो, श्रीमती तिलेश्वरी राजवाड़े तथा विद्यावती सिंह उपस्थित रही।

whatsapp group
Related news