slider
slider

युद्धवीर सिंह जूदेव के फोटो से मचा बवाल,फोटो पर सियासत और सियासत पर सियासत का अनोखा मामला उजागर,भाजपा के कद्दावर नेता युद्धवीर सिंह जूदेव की खामोशी और वायरल फोटो ने प्रत्यासियों की बढ़ाई चिंता

news-details

 

जशपुर-इन दिनों सोशल मीडिया में भाजपा के कद्दावर नेता युद्धवीर सिंह जूदेव के साथ चुनाव लड़ रहे प्रत्यासियों का फोटो सोशल मीडिया सहित प्रचार सामग्री में जमकर लगाया गया है,उक्त फोटो पर आपत्ति करते हुवे जूदेव समर्थकों ने सभी प्रत्यासियों से आग्रह किया है कि बिना युद्धवीर सिंह जूदेव उर्फ़ छोटे सरकार के जानकारी के कोई भी प्रत्यासी उनका फोटो न लगाएं।इस मामले में अब भी छोटे सरकार मौन व्रत धारण किये हुवे है,जिससे चुनाव में खड़े प्रत्यासी खासे परेशान हैं।

ज्ञात हो की जूदेव समर्थकों के द्वारा एक मैसेज सोशल मीडिया में जमकर वायरल किया गया है जिसमें भाजपा के कद्दावर नेता युद्धवीर सिंह जूदेव का हवाला देते हुवे यह कहा जा रहा है कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि बिना युद्धवीर सिंह जूदेव ( छोटू बाबा) के अनुमति के बगैर ही प्रत्याशी उनके तस्वीर का उपयोग बैनर पोस्टर पाम्पलेट में कर रहे हैं, अतः कृप्या नगरीय निकाय चुनावों में खड़े समस्त प्रत्याशियों से विनम्र अनुरोध है कि, बिना युद्धवीर सिंह जूदेव जी के अनुमति के बिना उनके तस्वीर का चुनावों में उपयोग न करें।वायरल हुवे इस मैसेज के बाद चुनाव में खड़े भाजपा प्रत्यासियों की चिंता बढ़ गयी है और संगठन से श्री जूदेव की दुरी व खामोशी चुनाव में खड़े प्रत्यासियों सहित पदाधिकारियों के लिए चिंता का विषय बना हुवा है,वहीँ श्री जूदेव को अब तक मनाने में संगठन पूरी तरह विफल भी रहा है।नगर में चर्चाओं का बाज़ार भी अब पूरी तरह गर्म हो चुका है जिसमें लोगों के द्वारा भाजपा के अंदर अंतर्कलह की बात कहते हुवे पुनः भाजपा के कद्दावर नेता युद्धवीर सिंह जूदेव के हाथ में यहाँ का कमान सौंपने का मांग किया जा रहा है वहीँ लोगों द्वारा चर्चा के दौरान यह भी कहा जा रहा है कि जो स्थिति अभी निर्मित हुवी है ऐसे में छोटे सरकार की खामोशी कहीं नगर में भाजपा के हाथ से कुर्सी छीन न ले,तो वहीँ कुछ का कहना है कि नगर में छोटे सरकार के समर्थकों के भारी संख्या में चुनाव लड़ने तथा चुनाव में जीतकर सामने आने पर नगर में छोटे सरकार की सरकार बन सकती है।हालांकि सूत्र बताते हैं कि सभी निर्दलीय प्रत्यासी छोटे सरकार के यहाँ वापस आने के पहले ही चुनाव लड़ने का मन बना लिए थे। बहरहाल परिणाम जो भी सामने आये लेकिन जो स्थिति (फोटो पर सियासत)इस वक़्त भाजपा के प्रत्यासियों के लिए इस वक़्त निर्मित हुवी है यह उनके लिए शुभ संकेत नहीं है।

whatsapp group
Related news