Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

बागी बिगाड़ रहे नगरपालिका क्षेत्र का गणित,,,निर्दलीयों का पलड़ा भारी,,,,युद्धवीर के मौन धारण किये जाने से भाजपा व कांग्रेस प्रत्यासी असमंजस में

news-details

 

 

जशपुर-नगरपालिका क्षेत्र जशपुर में इन दिनों निर्दलीय प्रत्यासी सभी राजनितिक पार्टीयों के चुनावी समीकरण बिगाड़ सकते है,जितना मात्रा में निर्दलीय प्रत्यासी मैदान में उतनी संख्या में वोट का बंटना लाजमी है चूँकि अधिकांश निर्दलीय प्रत्यासी में सामाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ पत्रकार हैं जो अधिकाँश जूदेव समर्थक के रूप में जाने जाते हैं।

ज्ञात हो की नगरपालिका क्षेत्र जशपुर में देश की दोनों बड़ी राजनितिक पार्टी के दिलों का धड़कन इन दिनों निर्दलीय प्रत्यासी खासकर भाजपा के बागी प्रत्यासी बढाए हुवे हैं,प्रत्येक वार्ड में दमदार निर्दलीय प्रत्यासी होने के कारण दोनों राजनितिक दल के प्रत्यासी हताश हैं और उन्हें हार का डर सता रहा है,सूत्र बताते हैं कि निर्दलीय प्रत्यासियों का रोजाना मुलाक़ात भाजपा के कद्दावर नेता युद्धवीर सिंह जूदेव से उनके निवास पर हो रहा है लेकिन युद्धवीर सिंह जूदेव ने प्रत्यासियों से बंद कमरे में क्या चर्चा किया यह खुल कर सामने नहीं आ पा रहा है,युद्धवीर के मौन रहने से इस बात का भी अंदाजा लगाना मुश्किल हो पा रहा है कि युद्धवीर राजनितिक माहौल से दूरी बनाए हुवे हैं अथवा नहीं।

विदित हो की इस बार के चुनाव में सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित पत्रकार भी मैदान में हैं,इनके अलावा कई युवा प्रत्यासी अपना किश्मत चुनाव में आजमा रहे हैं।वार्ड क्रमांक 09 से युवा पत्रकार सुनीता गुप्ता,08 से सतीश गुप्ता,13 से अशोक थापा,20 से तन्नू वर्मा,वार्ड 10 से अर्जुन राम,वार्ड क्रमांक 03 से सत्येंद्र पाठक युद्धवीर सिंह जूदेव के समर्थक हैं,जिनका वार्ड में स्थिति काफी अच्छा है,वार्ड क्रमांक 13 के प्रत्यासी अशोक थापा का कहना है कि वे जीत कर सामने आएंगे और युद्धवीर बाबा का आशीर्वाद लेकर ही अगला कदम उठाएंगे,,वहीँ 10 नंबर वार्ड से अर्जुन राम ने अनुसूचित जाति के युवाओं में अपनी अच्छी पैठ बना ली है और इसी को लेकर वो मैदान में हैं वे भी कहते हैं मैं राजनीति में युद्धवीर बाबा का लाया हुआ हूँ उनसे अलग जाने का प्रश्न ही नही,,वहीँ वार्ड क्रमांक 20 में अच्छा खासा पैठ जमा चुके तन्नू वर्मा का कहना है कि वे लोगों के बीच निरंतर जा रहे हैं उनका जनसम्पर्क लगातार बढ़ रहा है और लोगों का रुझान उनकी तरफ स्पष्ट दिख रहा है,इस कारण वे आश्वस्त है कि जीत उनकी पक्की है,वे जीत कर आशीर्वाद लेने युद्धवीर बाबा के पास जायँगे और उनके दिशा निर्देश पर आगामी कदम उठाएंगे,, इसी तरह निर्दलीय सतीश बोस गुप्ता,सत्येंद्र पाठक,,सुनीता गुप्ता जो कि अलग अलग वार्ड से चुनाव लड़ रहे सबकी यही राय है...आम जन में ये चर्चा बना हुआ है कि क्या इस बार जागरूक युवाओं को शहर मौका दे कर शहर की चाभी सौपना चाहेगी वर्षों से विकास के लिए तरस रही जशपुर नगर को नए चेहरे देखने को मिलेंगे या फिर राजनैतिक दलों द्वारा थोपे चेहरे को फिर मौका देगी.क्या इस बार छोटे सरकार की सरकार बैठेगी शहर में..

 

हालांकि युद्धवीर से जुड़े सूत्र कहते हैं कि जो भी निर्दलीय प्रत्याशी हैं वे युद्धवीर के जशपुर आने से पहले ही चुनाव लड़ने का मन बना लिए थे चुनाव का तैयारी भी कर रहे थे।लेकिन चुनाव के दौरान लगातार निर्दलीयों का युद्धवीर से मुलाक़ात व उनको जीत कर आशीर्वाद देने का निवेदन नए सरकार की ओर इशारा करता है।

चूंकि युद्धवीर राजनीति में इन दिनों मौन धारण किये हुए हैं इसलिये यह कहना उचित नहीं होगा की युद्धवीर किसी को उनके जीत के लिए बोलेंगे पर इतना तय है कि आने वाले पंचायत चुनाव में युद्धवीर 14 जिला पंचायतों में अपने उम्मीदवार खड़ा कर अपनी ताकत जरूर दिखा सकते हैं ऐसे में देखना ये होगा कि युद्धवीर अपना पैनल बनाते हैं या भाजपा से ही अपने 14 के 14 उम्मीदवार उतारते हैं,सूत्र बताते हैं कि इन दिनों युद्धवीर सिंह जूदेव सेगांव के वरिष्ठ व बूथ अध्यक्ष तक पंचायत चुनाव के संबंध में चर्चा कर रहे हैं और इस चर्चा के क्या मायने सामने आएंगे ये तो आने वाला समय ही बयां करेगा फिल्हाल युद्धवीर सिंह जूदेव सभी मुद्दों पर मौन हैं और उनके मौन रहने से यहाँ की राजनीति गर्मायी हुवी है।

....

whatsapp group
Related news