Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

प्राचार्य व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पर भी कार्यवाही का पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने किया मांग,,,,,मामले की जानकारी पर भी कोई कार्यवाही नहीं करने का लगा आरोप,,,पीड़िता से मिलने के बाद हुवा कार्यवाही का मांग तेज

news-details

निरंज मोहंती(प्रतिनिधि)

प्राचार्य व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पर भी कार्यवाही का पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने किया मांग,,,,,मामले की जानकारी पर भी कोई कार्यवाही नहीं करने का लगा आरोप,,,पीड़िता से मिलने के बाद हुवा कार्यवाही का मांग तेज


जशपुर /नारायणपुर-शिक्षा के बदले आबरू,मुर्गा-दारू की मांग करने वाले शिक्षक की घटना उजागर करने वाली पीड़ित छात्रा से मिलने पूर्व मंत्री गणेश राम भगत 

उनके अम्बाकछार ग्राम पहुंचे,जहाँ पुरे घटना क्रम में एक और खुलासा सामने आया है।उक्त खुलासा के बाद पूर्व मंत्री ने उक्त विद्यालय के प्राचार्य सहित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को भी कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित करने का मांग किया है।

ज्ञात हो की मंगलवार को पूर्व मंत्री गणेश राम भगत अपने समर्थकों के साथ पीड़िता से मिलने उनके ग्राम पहुंचे।जहां पूर्व मंत्री ने घटना क्रम को सविस्तार जाना,और मामले में एक नया खुलासा होने के बाद आक्रोश व्यक्त करते हुवे कार्यवाही का मांग किया,पीड़िता के द्वारा जो खुलासा पूर्व मंत्री के समक्ष किया गया उसमें विद्यालय में घट रही घटना की जानकारी 2 माह पूर्व ही प्राचार्य सहित बीईओ को जानकारी हो चुका था,लेकिन 2 माह तक कार्यवाही करने के बजाय मामले को दबा रखने का आरोप  प्राचार्य सहित बीईओ पर लगाया गया है।उक्त खुलासे के बाद पूर्व मंत्री ने खेद व्यक्त करते हुवे कार्यवाही का मांग प्राचार्य व बीईओ के विरुद्ध किया है।इस मामले में आज ही आरोपी शिक्षक व दोषी एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है,अब चूंकि मामला साक्ष्य छुपाने अर्थात 2 माह तक घटना को दबाने का है तो ऐसे में प्राचार्य व बीईओ पर भी कार्यवाही का बात पूर्व मंत्री के द्वारा कहा जा रहा है।


गणेश राम भगत पूर्व मंत्री -

बीईओ और प्राचार्य को घटना की जानकारी दो माह से होने के वावजूद भी मामला को दबाने का प्रयास किया जा रहा था,बीईओ और प्राचार्य पर भी निलंबन की कार्यवाही होनी चाहिए।आदिवासी छात्राओं से लगातार हो रहे इस तरह के अपराध का एक कारण ट्राइबल विभाग को बन्द कर सभी स्कूलों को शिक्षा विभाग में मर्ज करना भी है जिसके कारण सम्बंधित अधिकारीयों का ध्यान ट्राईबल स्कूलों की ओर नहीं है इसलिए सरकार को अविलम्ब ट्राईबल विभाग को पूर्व की भांति अलग करना चाहिए !

whatsapp group
Related news