Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

सभी गौठानों में चारा व्यवस्था करने नोडल अधिकारियों को दिये निर्देश - कलेक्टर दीपक सोनी

news-details

संयुक्त जिला कार्यालय में समय-सीमा की बैठक संपन्न

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर 10 दिसम्बर 2019/ कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता, वनमण्डला अधिकारी श्री जे0 आर0 भगत,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन एवं अपर कलेक्टर श्री के.पी.साय, श्री एस0एन0 मोटवानी की उपस्थिति में आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली गई।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की जानकारी लेते हुए प्राप्त समास्याओं का उचित कार्यवाही करते हुए निराकरण करने को कहा। साथ ही ग्रामीण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को बोरवेल खुदाई के अधुरा कार्य को पूरा करने हेतु निर्देशित किया और शिकायत का तुरंत संबंधित विभाग को निराकरण करने कहा। कृषि विभाग की जानकारी ली एवं रबि फसल का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने को कहा। शिक्षा विभाग से शिक्षा अधिकारी के द्वारा छात्रों का जाति प्रमाण-पत्र बनने की जानकारी ली एवं जाति प्रमाण पत्र से संबंधित समास्याओं का सुधार करने, शिविर लगाकर बनाने को कहा। बिजली विभाग के अधिकारी को बिजली विभाग संबंधित सभी छोटे-बड़े शिकायतों का स्वयं संज्ञान में लेकर समाधान करने के निर्देश दिये। पशुपालन विभाग से चारा की उचित व्यवस्था की जानकारी लेते हुए सभी गौठानों में चारागाह की व्यवस्था करने एवं पशु के हिसाब से चारा विकास करने को सभी जनपद पंचायतों के सीईओ एवं नोडल अधिकारियों निर्देशित किया। उन्होंने धान खरीदी के लिए गठित नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने क्षेत्रों में दौरा कर धान खरीदी बिक्री की सकारात्मक एवं नकारात्मक जानकारी रखने के निर्देश दिये तथा सूचना तंत्र मजबूत करने को कहा जिससे सही समय में धान खपाने वाले कोचियों एवं बिचोलियों को नियंत्रित किया जा सकेगा। 

लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर निराकरण की जानकारी लेते हुए सभी विभाग की योजनाओं के लंबित प्रकरण के जो भी शिकायत एवं आवेदन प्राप्त हो रहे है उन्हे त्वरित निराकृत करने के निर्देश दिये गये। उन्होनें समय-सीमा के प्रकरणों की जानकारी ली तथा लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिये। साथ ही जनचैपाल के प्रकरणों पर भी समस्त विभागों के लंबित प्रकरणों को निराकरण करने को कहा।

whatsapp group
Related news